IND vs WI: West Indies के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए Team India ऐलान, देखें किसे मिला मौका और कौन हुआ बाहर

0
427
team india
team india

IND vs WI: West Indies के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 के लिए Team India की घोषणा हो गयी है। कप्तान रोहित शर्मा की चोट के बाद वापसी कर रहे है। वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगा। इस बार टीम में कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। आईपीएल में पिछले सीजन पंजाब किंग्स के तरफ से खेलने वाले रवि बिश्नोई को वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। बिश्नोई वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू कर सकते हैं।

IND vs WI के बीच तीन वनडे और तीन टी20 खेलें जाएंगे

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। केएल राहुल दूसरे वनडे से चयन के लिए उपलब्ध होंगे। घुटने की चोट के बाद रविंद्र जडेजा रिकवरी के अपने अंतिम चरण से गुजर रहे हैं, इसलिए वह वनडे और टी 20 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। अक्षर पटेल टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहे वाशिंगटन सुंदर घरेलू सीरीज के लिए दोनों टीमों का हिस्सा हैं। 

IND vs WI

भुवनेश्वर कुमार को इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। सीनियर स्पिनर आर अश्विन चोटिल होने की वजह से वेस्टइंडीज सीरीज के लिए अनुपलब्ध हैं। घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दीपक हुड्डा को वनडे टीम में शामिल किया गया है।

वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान।

भारत टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर, अवेश खान, हर्षल पटेल।

संबंधित खबरें:

Yuvraj Singh बने पिता, हेजल कीच ने दिया बेटे को जन्म

Rohit Sharma वापसी के लिए हैं तैयार, ट्रेनिंग में जमकर बहाया पसीना और वजन किया कम

Rohit Sharma ने पास किया फिटनेस टेस्ट, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का नेतृत्व करते आएंगे नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here