भारत और बंग्लादेश के बीच हैदराबाद में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहै है। आज मैच का दूसरा दिन है लेकिन आंकड़ो का अंबार लगना शुरु हो गया है। कोहली ने एक बार फिर से दोहरा शतक लगा के कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था और लोकेश राहुल मात्र दो रन पर आउट हो गए थे, लेकिन उसके बाद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार खेल दिखाते हुए 177 रन की पार्टनरशिप की भारत को एक बड़े स्कोर के तरफ आगे बढ़ाया। पुजारा के 83 रन पर आउट होने के बाद विजय और कोहली के बीच और फिर कोहली और रहाणे के बीच में दो बार 200 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप ने भारत का स्कोर 600 के पार पहुंचा दिया। कोहली के 203 रन पर आउट होने के बाद ऋद्धिमान शाह ने भी शतक जड़ा और अश्विण, जडेजा के साथ मिलकर  भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 687 रन पर पहुंचाया और पारी घोषित की।

India declare first innings at 687भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने लगातार चार टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक मारने वाला दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है। कोहली ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बंग्लादेश के खिलाफ लगातार चार सीरीज में चार दोहरा शतक लगाया।

इसके अलावा एक और रिकॉर्ड कोहली के नाम हो गया। होम सीज़न में सर्वाधिक रन बनाने में विराट कोहली ने सहवाग को पिछे छोड़ते हुए विश्व के नंबर वन पर आ गए।  

होम सीज़न में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी पारी रन सीज़न
विराट कोहली 15 1168 2016-17
वीरेंद्र सहवाग 17 1105 2004-05
ग्राहम गूच 11 1058 1990
सुनील गावस्कर 21 1027 1979-80
दिलीप वेंगसरकर 13 966 1986-87

इससे पहले यह रिकॉर्ड डोनाल्ड ब्रैडमैन और राहुल द्रविड के नाम था। इन दोनों ने सर्वाधिक लगाताक तीन सीरीज़ में दोहरा शतक लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here