BWF World Championships 2021: Kidambi Srikanth ने Lakshya Sen को हराकर फाइनल में बनाई जगह, सेन ने जीता Bronze

0
601
kidambi srikant
kidambi srikant

BWF World Championships 2021: India के स्टार शटलर Kidambi Srikanth ने भारत के Lakshya Sen को सेमीफाइनल में हराकर बैडमिंटन की BWF World Championships 2021 के फाइनल में जगह बना ली है। वह इस खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष शटलर बन गए हैं। सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन ने भी किदांबी श्रीकांत को अच्छी चुनौती दी और एक वक्त श्रीकांत उनसे पिछड़ते नजर आ रहे थे, पर श्रीकांत ने अपना अनुभव दिखाते हुए वापसी कर ली। यह चैंपियनशिप 12 दिसंबर से शुरू हुई थी और 19 दिसंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

श्रीकांत ने लक्ष्य सेन को 17-21, 21-14, 21-17 से हराया। दोनों के बीच यह मुकाबला एक घंटा 9 मिनट तक चला। लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। उनसे पहले प्रकाश पादुकोण 1983 में, जबकि बी साई प्रणीत ने 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।

श्रीकांत रहे चुके हैं वर्ल्ड नंबर 1

आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले किदांबी श्रीकांत 2018 वर्ल्ड नंबर वन रह चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलियन ओपन, इंडोनेशिया ओपन, सिंगापुर ओपन, चाइना ओपन सहित कई खिताब अपने नाम दर्ज करा चुके हैं।

लक्ष्य सेन ने दी कड़ी चुनौती

पहला गेम लक्ष्य सेन ने 17-21 से जीता। लक्ष्य ने शुरुआत में ही 11-8 की बढ़त बना ली। वहीं श्रीकांत ने वापसी की कोशिश की और स्कोर 17-16 किया लेकिन सेन ने लगातार 5 अंक लेकर पहला गेम जीत लिया। वहीं श्रीकांत ने वापसी करते हुए दूसरे गेम को 21 मिनट में 21-14 से जीत लिया। तीसरे और निर्णायक गेम में लक्ष्य ने बढ़त बनाई और वह एक वक्त 13-10 से आगे चल रहे थे। ऐसे में श्रीकांत ने लक्ष्य की कुछ गलतियों का फायदा उठाते हुए और अपना तमाम अनुभव दिखाकर पहले स्कोर 13-13 और फिर 16-16 किया। श्रीकांत ने फिर लगातार 3 अंक बटोरे और 21-17 से गेम और मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना ली।

ElPozo BWF World Championships 2021 में विजय शर्मा ने भारत को किया गौरवान्वित, सीनियर चैंपियनशिप में भारत को दिलाया कांस्य

Paralympics 2020: Krishna Nagar ने जीता पैरा-बैडमिंटन में दूसरा Gold, फाइनल में Chu Man Kai को हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here