ElPozo BWF World Championships 2021 में विजय शर्मा ने भारत को किया गौरवान्वित, सीनियर चैंपियनशिप में भारत को दिलाया कांस्य

0
517
Vijay Sharma
Vijay Sharma

ElPozo BWF World Championships 2021: स्पेन में खेले गए ElPozo BWF विश्व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 में भारत के विजय शर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया है। विजय शर्मा को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस चैंपियनशिप में विजय शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट 50 से 55 वर्ष के कैटेगरी वालों खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जाती है। इस टूर्नामेंट का आयोजन Badminton World Federation के द्वारा किया जाता है। इस टूर्नामेंट में सभी देशों के टॉप खिलाडी भाग लेते है। ElPozo BWF विश्व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 में 128 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

ElPozo BWF World Championships 2021 का गोल्ड मेडल चीन के चांग जून वू, सिल्वर मेडल इंग्लैंड के स्टीफन ग्राहम ने अपने नाम किया। वहीं ब्रॉन्ज मेडल भारत के विजय शर्मा ने अपने नाम किया। विजय शर्मा 50+ कैटेगरी में भारत के नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। विजय शर्मा अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेता भी हैं।

पहले कोरोना को दिया मात फिर कांस्‍य पदक किया अपने नाम

एपीएन न्यूज़ से बातचीत के दौरान विजय शर्मा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में वो कोरोना से संक्रमित हो गए थे। कोरोना होने के बाद विजय शर्मा की हालत ऐसी हो गई थी कि उन्हें लगा वो अब कभी खेल नहीं पाएंगे। लेकिन कोरोना से उबरने के बाद उन्होंने फिर से खेलना शुरू किया और विश्व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया। उनके इस हौसले को देखते हुए कहा जा सकता है कि

जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का,
फिर देखना फिज़ूल है कद आसमान का,
डरना नहीं यहाँ तू किसी भी चुनौती से,
बस तू ही सिकन्दर है सारे ज़हान का।।

भारत से बैडमिंटन का नाता है पुराना

भारत में, बैडमिंटन सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। विभिन्न उम्र के लोग इस खेल को खेलते हैं, जिनमें युवा, किशोर, वयस्क और बुजुर्ग शामिल हैं। खेल खेलना भारत में एक सदियों पुरानी प्रथा है, जो कई वर्षों से चली आ रही है। प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद लंबे समय तक खेल में देश के ध्वजवाहक रहे हैं। हालांकि, सदी की बारी के बाद से, कई नए बैडमिंटन सितारे उनकी जगह लेने के लिए उठे हैं।

By Ujjawal Kumar Sinha

US Open 2021: 18 साल के Carlos Alcaraz और Leylah Fernandez ने किया कारनामा, दिग्गजों को हराकर क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

Paralympics 2020: Krishna Nagar ने जीता पैरा-बैडमिंटन में दूसरा Gold, फाइनल में Chu Man Kai को हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here