कुर्की का नोटिस मिलते ही शख्स हुआ मालामाल, लगी लाखों की लॉटरी

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, दोपहर को जब वह मछली बेचकर घर लौटा तो उसे पता चला कि उसके घर के संबंध में कुर्की का नोटिस आया है। जानकारी के अनुसार, शख्स 9 लाख रुपये कर्ज नहीं चुका पाया था।

0
310
Kerala News: कुर्की का नोटिस मिलते ही शख्स हुआ मालामाल, लगी लाखों की लॉटरी
Kerala News: कुर्की का नोटिस मिलते ही शख्स हुआ मालामाल, लगी लाखों की लॉटरी

Kerala News: केरल के एक मछली बेचने वाले शख्स की किस्मत अचानक यूं बदल गई कि उसे खुद यकीन नहीं हो रहा। दरअसल, मछली बेचने वाला शख्स काफी गरीब है और उसने बैंक से लोन लिया था, जिसे वो चुका नहीं पाया। इस कारण बैंक ने उसके घर कुर्की का नोटिस भेजा था, लेकिन नोटिस के कुछ घंटों बाद ही मछली बेचने वाले की किस्मत खुल गई। शख्स ने राज्य सरकार की 70 लाख रुपये की अक्षय लॉटरी जीत ली। जिसके बाद इलाके में हर तरफ उसकी ही चर्चा है।

Kerala News: कर्ज में डूबे शख्स की लगी लॉटरी

Kerala News: कुर्की का नोटिस मिलते ही शख्स हुआ मालामाल, लगी लाखों की लॉटरी
Kerala News:

गौरतलब है कि केरल के कोल्लम जिले के मैनागपल्ली का रहने वाला पुकुंजू आर्थिक रूप से कमजोर है। पुकूंजू ने 12 अक्टूबर को एक लॉटरी टिकट खरीदा था, जिसमें 70 लाख रुपये का पहला इनाम था। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, दोपहर को जब वह मछली बेचकर घर लौटा तो उसे पता चला कि उसके घर के संबंध में कुर्की का नोटिस आया है। जानकारी के अनुसार, शख्स 9 लाख रुपये कर्ज नहीं चुका पाया था। इस बात को लेकर वो काफी दुखी था तभी कुछ ही घंटों बाद उसे लॉटरी लगने की खुशखबरी मिल गई।

लॉटरी लगने के बाद पूरा परिवार बहुत खुश है। लॉटरी निकलने के बाद पुकुंजू की पत्नी ने कहा कि वे पहले अपने कर्ज चुकाएंगे और फिर अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा और सुविधाओं के बारे में सोचेंगे।

Kerala News: कुर्की का नोटिस मिलते ही शख्स हुआ मालामाल, लगी लाखों की लॉटरी
Kerala News:

Kerala News: 8 साल पहले लिया था कर्ज

बताते चले कि पुकुंजू ने करीब 8 साल पहले घर बनाने के लिए कॉर्पोरेशन बैंक से 7.45 लाख रुपये का कर्ज लिया था। वह पिछले कई सालों से बैंक का लोन चुकाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन फिर भी वो कर्ज चुका नहीं पाया। पुकुंजू पर ब्याज समेत कुल 12 लाख रुपये का कर्जा हो गया था। जिसकी वजह से उसकी पत्नी और वो काफी परेशान थे। उन्हें लगा कि अब उनका घर बिक जाएगा तभी कर्ज का भुगतान हो सकेगा। मगर बैंक के कुर्की के नोटिस के बाद कुछ घंटों में लॉटरी लगने से एकाएक उनकी किस्मत बदल गई।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here