Target Killing: कश्मीर में हिंदुओं की टारगेट किलिंग का मामला पहुंचा SC, दायर की गयी याचिका

Target Killing: जम्मू- कश्मीर में लगातार हिंदूओं की हो रही हत्या के कारण घाटी से लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे है। Target Killing: जम्मू- कश्मीर में लगातार हिंदूओं की हो रही हत्या के कारण घाटी से लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे है। घाटी में हिंदूओं को टारगेट कर हत्या करने का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस गंभीर मामले पर ध्यान दिलाते हुए CJI एन.वी.रमना को पत्र लिख संज्ञान लेने के लिए याचिका दायर की गई है।

0
256
supreme court
Target Killing: कश्मीर में हिंदुओं के टारगेट किलिंग का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका दायर कर की गई संज्ञान लेने की मांग

Target Killing: जम्मू- कश्मीर में लगातार हिंदुओं की हो रही हत्या के कारण घाटी से लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। घाटी में हिंदुओं को टारगेट कर हत्या करने का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस गंभीर मामले पर ध्यान दिलाते हुए CJI एन.वी.रमना को पत्र लिख संज्ञान लेने के लिए याचिका दायर की गई है। वकील विनीत जिंदल ने ये याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है। वकील विनीत जिंदल ने अपने पत्र याचिका में मांग है कि कोर्ट सरकार को कश्मीर में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश जारी करे। साथ ही कश्मीर में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए स्पेशल यूनिट भी बनाया जाए।

Target Killing: कश्मीर में हिंदुओं के टारगेट किलिंग का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका दायर कर की गई संज्ञान लेने की मांग
SC

Target Killing: विनीत जिंदल ने पत्र याचिका में रखी कुछ अहम मांगें

CJI एन.वी.रमना को वकील जिंदल ने पत्र याचिका दायर करते हुए कई अहम बाते कहीं। दायर याचिका में टारगेट किलिंग की जांच NIA से कराए जाने की मांग की गई है। अब तक मारे गए लोगों के परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। याचिका में कोर्ट से हिंदुओं की घाटी में सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग करते हुए याचिकाकर्ता ने इस साल हुई हत्याओं की जानकारी भी दी है। याचिका में कहा गया कि अकेले मई महीने में ही 7 हिंदुओं की आतंकवादियों ने हत्या कर दी है।

Target Killing: कश्मीर में हिंदुओं के टारगेट किलिंग का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका दायर कर की गई संज्ञान लेने की मांग
Target Killing

Target Killing: इस साल के जनवरी महीने से अब तक 16 लोगों की टारगेट किलिंग में गई जान

इस साल की शुरूआत से ही कश्मीर में रह रहे हिंदुओं की लगातार हत्या की जा रही है। हत्या से डरे कश्मीरी हिंदू अब कश्मीर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। बता दें कि पिछले 5 महीनों में पुलिस अधिकारियों, सरपंचों और शिक्षकों समेत कश्मीर में 16 लोगों को आंतकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया है। अकेले मई महीने में कश्मीर में 7 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है। मई में पहली घटना 7 मई को हुई थी। दूसरी 12 मई को और उसके अगले ही दिन 13 मई को फिर एक टारगेट किलिंग की घटना को अंजाम दिया गया।

Target Killing: कश्मीर में हिंदुओं के टारगेट किलिंग का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका दायर कर की गई संज्ञान लेने की मांग
SC


एक के बाद एक हो रही इन हत्याओं के चलते हिंदू वहां डर और असुरक्षा में जी रहे हैं।

संबंधित खबरें:

Jammu Kashmir: यासीन मलिक को उम्र कैद, श्रीनगर में हुआ पथराव- इंटरनेट सेवाओं को भी किया गया बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here