अगर आपको बताया जाए कि आपका आधार कार्ड इनएक्टिव हो चुका है या इनऐक्टिव भी हो सकता है तो आपको यह जानकर बेहद आश्चर्य होगा। जी हां, यह थोड़ी आश्चर्यजनक बात है लेकिन सही है। यूआईडीएआई की हेल्पलाइन और आधार पंजीकरण केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि यदि आपके पास आधार कार्ड है और आप लगातार तीन सालों तक इसका किसी भी प्रकार से इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपका आधार कार्ड स्वत: इनएक्टिव हो जाएगा। अर्थात् अगर आप अपने आधार कार्ड को बैंक या पैन से लिंक नहीं करते हैं तो ऐसा हो सकता है। यदि आप तीन साल के दौरान एक बार भी बैंक में पेंशन या पीएफ क्लेम करने के लिए इसका ब्योरा देते हैं तो ऐसा नहीं होगा।

बता दें कि मोदी सरकार के आने के बाद आधार कार्ड को बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक माना जाता है। वर्तमान समय में सोलह डिजीट के आधार नंबर एक आम आदमी के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों जैसे- बैंक, राशनकार्ड, गैस कार्ड, पास्टपोर्ट और इनकम टैक्स दस्तावेजों के साथ जुड़ चुका है जो कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा फाइनैंशल ट्रांजैक्शन और सरकारी स्कीमों से जुड़े लाभ पाने के लिए बेहद जरुरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here