डीयू में दाखिला के लिए 100 फीसदी के कटऑफ का डर इस साल छात्रों को परेशान नहीं करेगा। दरअसल डीयू के एकेडमिक सेशन 2017-18 के लिए सभी नामी कॉलेजों ने अपने पॉपुलर कोर्सेज के लिए कटऑफ में इस साल .25% से .5% की कमी की है।

दरअसल दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) द्वारा कल देर रात स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कटऑफ जारी कर दी गई। कॉमर्स कोर्सेज के लिए मशहूर डीयू के एसआरसीसी कॉलेज ने बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स का कटऑफ 97.75% रखा है जो पिछले साल के मुकाबले .25 प्रतिशत कम है।  तो वहीं  बीकॉम ऑनर्स के लिए एलएसआर ने 97.25% कटऑफ रखा है, जो पिछले साल से .75 प्रतिशत कम है। ज्यादातर कॉलेजों में बीकॉम ऑनर्स के लिए .25% से लेकर .5% की कमी आई है।

आपको बता दें कि इन सबसे अलग  डीयू नॉर्थ कैम्पस स्थित श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने विश्वविद्यालय में इस बार सबसे अधिक 99.66 प्रतिशत कटऑफ जारी की है। इस बार एसजीटीबी खालसा ने बीए (ऑनर्स) राजनीति शास्त्र की कटऑफ 99 प्रतिशत, बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी की 98.75 प्रतिशत, बीकॉम ऑनर्स की 98.25 प्रतिशत, बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र की 98.25 प्रतिशत, बीए (ऑनर्स) इतिहास की 97.50 प्रतिशत और बीए प्रोग्राम की कटऑफ 97 प्रतिशत जारी की है।

डीयू के पॉपुलर कोर्स इंग्लिश ऑनर्स का कटऑफ भी इस साल काफी गिरा है।  किरोड़ीमल कॉलेज ने इसे 96.25% से 96% किया है, वहीं हंसराज कॉलेज ने इसे पिछले बार की तरह 97% रखा है। तो साइंस के कोर्सेज में कटऑफ .25% से 2% तक कमी आई है पर मैथ्स की कटऑफ लगभग पिछले साल की तरह ही रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here