सुपरस्टार रजनीकांत फिल्मों के बाद अब राजनीति में आने के लिए भी पूरी तरीके से तैयार हो गए है और इसके लिए वह बाकायदा रणनीति भी बना रहे है। इसके लिए उन्होंने अपनी एक टीम भी बनाई है और वह अपनी इस कोर टीम के साथ नीति और योजनाओं को तैयार करने में जुट गए हैं। वह जल्द ही अपनी नई पार्टी की घोषणा भी कर सकते हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए गुरुवार को रजनीकांत ने कहा है कि वह पार्टी के बारे में राजनेताओं से चर्चा कर रहे हैं और जब सब तय हो जाएगा तब वह पार्टी की   घोषणा करेंगे। हालांकि रजनीकांत ने राजनेताओं से मिलने के अपने उद्देश्य और मसौदे की जानकारी स्पष्ट नहीं की। रजनीकांत ने कहा, ‘मैं उन लोगों से मुलाकात करने की बात से इनकार नहीं करता। पर सबकुछ तय हो जाने पर ही इस विषय में बोला जा सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस साल अक्टूबर में अपने फैन्स से मुलाकात करूंगा और उसके बाद ही सारे सवालों का जवाब दूंगा।’

गौरतलब है कि पिछले महीने इस सुपरस्टार ने कहा था कि अगर भगवान ने चाहा तो वह राजनीति का रास्ता अख्तियार कर लेंगे। उन्होंने कहा था कि, ‘जीवन के हर चरण में हमें क्या करना है, यह भगवान तय करते हैं। फिलहाल भगवान चाहते हैं कि मैं अभिनेता रहूं और मैं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं। अगर भगवान ने चाहा तो कल मैं राजनीति में कदम रखूंगा। अगर मैं राजनीति में आता हूं तो मैं सच्चा और ईमानदार रहूंगा और उन लोगों का साथ नहीं दूंगा जो महज पैसे कमाने के लिए राजनीति में हैं। ’

राजनीति में कदम रखने के मद्देनजर रजनीकांत अपनी सामाजिक-राजनीतिक गतिविधियों को भी बढ़ा रहे हैं। पिछले सप्ताह किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात कर रजनीकांत ने उनके नदियों के जोड़ने की मांग का समर्थन किया था। इस हफ्ते की शुरुआत में भी रजनीकांत ने हिंदू मक्कल काची दल के नेताओं से अपने आवास पर मुलाकात की थी। रजनीकांत फिलहाल अपनी तमिल फिल्म ‘काला’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here