#VirDasInsultsHindus सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड, जानें क्यों Vir Das को बताया जा रहा है हिंदू विरोधी?

0
600
Vir Das

Vir Das का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर वीर दास को ट्रोल किया जा रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स तो उन्हें हिंदू विरोधी बता रहे हैं और #VirDasInsultsHindus ट्रेंड चला रहे हैं। मालूम हो कि वीर दास ने व्यंग्य करते हुए अपने एक वीडियो में कहा, ‘भारतीय पुरुष दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में उनके साथ सामूहिक बलात्कार करते हैं।’

बता दें कि वीर दास ने ये बात वाशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में अपने शो के दौरान कही। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीर दास के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। यहां तक कि दिल्ली और मुंबई में उनके खिलाफ शिकायत तक दर्ज कर दी गयी है। मामले पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ”विदूषक’ वीर दास जब तक अपने बयान के लिए आधिकारिक खेद नहीं जताते हैं तब तक मध्यप्रदेश में उनके‌ कार्यक्रम नहीं होने दिए जाएंगे।’

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

वकील विवेकानंद गुप्ता ने लिखा कि मैंने दिल्ली पुलिस को वीर दास के खिलाफ शिकायत दी है कि उन्होंने विदेश में भारत की बदनामी की। मैंने दिल्ली पुलिस से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। विवेकानंद गुप्ता के ट्वीट पर गौर मोहंती नाम के यूजर ने लिखा, ‘ ये वीर दास कौन है? अब इसे हिंदुओं के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। अब ये भारत आसानी से नहीं लौट पाएगा !’

अपरिचित नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि अगर आपको विदेश में भारत के बारे में अपनी राय रखने का मौका मिले तो आप विवेकानंद बनें न कि वीर दास।

ट्विटर यूजर शेफाली वैद्य ने लिखा, ‘ वीर दास तुमने अपने ये पुराने ट्वीट डिलीट क्यों किए?’

उन्होंने उनके पुराने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘वीर दास को दूसरों की मां के साथ सेक्स करने का इतना शौक क्यों है?वीर दास एक बीमार आदमी है, उसे इलाज की जरूरत है।’

रश्मि सामंत ने लिख,’ वीर दास अपनी सुविधा के हिसाब से महिलाओं को वस्तु की तरह पेश करते आए हैं और अब महिला अधिकारों के पैरोकार बन रहे हैं। वे सिर्फ एक खास मौके पर ही अपना एक्टिविज्म दिखाते हैं जो कि शर्मनाक है।’

https://twitter.com/RashmiDVS/status/1460930932894941193

प्रदीप भंडारी नाम के यूजर ने लिखा, ‘देश विरोधी ताकतें सनातन धर्म और भारत का नाम बदनाम करने पर तुली हुई हैं। वीर दास उस गैंग का एक हिस्सा हैं।’

द लाइंग लामा ने लिखा, ‘ मैं वीर दास से सहमत नहीं हूं लेकिन इस बात से सहमत हूं कि दो भारत हैं, पहला जहां कश्मीरी पंडितों पर जुल्म होतें हैं और कोई कुछ नहीं कहता। उनको वापिस बसाने की कोशिशें होती हैं तो कुछ लोग विरोध प्रदर्शन करने लगते हैं।’

शहजाद जय हिंद ने लिखा, ‘ वीर दास के खिलाफ हिंदू विरोधी होने के लिए शिकायत दर्ज करें तो यह असहिष्णुता है और ऐसे लोग कंगना के ऑफिस गिराए जाने के लिए उखाड़ दिया बोलते हैं।’

वीर दास ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद वीर ने एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “यूट्यूब पर मेरे द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो पर काफी रिएक्शन आए हैं। वीडियो दो अलग-अलग भारत के द्वंद्व के बारे में एक व्यंग्य है जो अलग-अलग चीजें करते हैं। जैसे किसी भी देश के भीतर अच्छाई और बुराई होती है।”

उन्होंने बताया, “वीडियो हमें यह कभी नहीं भूलने की अपील करता है कि हम महान हैं। जो हमें महान बनाता है उस पर ध्यान केंद्रित करना कभी बंद न करें।” वीडियो के अंत में, वीर ने शो के दर्शकों से भारत को स्टैंडिंग ओवेशन देने के लिए कहा।

उन्होंने कहा, “लोग भारत के प्रति आशा रखते हैं, घृणा नहीं। लोग भारत के लिए सम्मान से ताली बजाते हैं, द्वेष से नहीं। मुझे अपने देश पर गर्व है, और मैं उस गौरव को दुनिया भर में ले जाता हूं। ”

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut के भीख में मिली आजादी वाले बयान पर KRK ने पूछा सवाल, कहा- मुस्लिम कहता तो हो जाती जेल, कंगना को क्यों छोड़ा

Kangana Ranaut का वो इंटरव्यू जिसमें उन्होंने कहा था, “मेरे Great Grandfather स्वतंत्रता सेनानी थे”, देखेें वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here