Varanasi Blast Update: 16 साल बाद वाराणासी ब्लास्ट को लेकर आया फैसला, मुख्य आतंकी वलीउल्लाह को फांसी की सजा

Varanasi Blast Update: वाराणसी में साल 2006 में तीन जगहों पर सीरियल ब्लास्ट हुआ थे। जहां 18 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। इस मामले में गाजियाबाद कोर्ट ने दोषी करार आतंकी वलीउल्लाह को फांसी की सजा सुनाई है।

0
217
Varanasi Blast Update: 16 साल बाद वाराणासी ब्लास्ट को लेकर आया फैसला, मुख्य आतंकी वलीउल्लाह को फांसी की सजा
Varanasi Blast Update: 16 साल बाद वाराणासी ब्लास्ट को लेकर आया फैसला, मुख्य आतंकी वलीउल्लाह को फांसी की सजा

Varanasi Blast Update: वाराणासी में हुए सीरियल ब्लास्ट को लेकर आज गाजियाबाद जिला सत्र एवं न्यायालय ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सीरियल ब्लास्ट के मुख्य आरोपी को आज फांसी की सजा सुनाई है। इससे पहले इसकी सुनवाई 4 जून को न्यायधीश जितेन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गाजियाबाद जिला न्यायालय एवं सत्र न्यायाधीश में हुई थी।

Varanasi Blast Update: 16 साल बाद आया फैसला

7 मार्च, 2006 को वाराणासी के संकटमोचन मंदिर औप कैंट स्टेशन पर सीरियल ब्लास्ट हुआ था। इसी ब्लास्ट मामले में आज 16 साल बाद सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड वलीउल्लाह को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है।

इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार सिन्हा की अदालत में 23 मई को वाराणासी बम कांड को लेकर सुनवाई हुई थी। वलीउल्लाह को कड़ी सुरक्षा के साथ कोर्ट में पेश किया गया था। लेकिन दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद मामले की सुनवाई को 4 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

pqO1uU4J?format=jpg&name=small

Varanasi Blast Update: क्या है पूरा मामला?

7 मार्च, 2006 में वाराणासी के संकटमोचन मंदिर और रेलवे कैंट पर बम धमाके हुए थे। इसी के साथ ही दशाश्वमेध घाट पर कुकर बम मिला था। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी, इसमें कई लोग मारे गए थे और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। इसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए इसे गाजियाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया था

संबंधित खबरें:

Sidhu Moose Wala मर्डर केस में पुलिस को मिला बड़ा सबूत, कौन हैं ये सेल्फी लेने वाले शख्स? मर्डर में ‘केकड़ा’ को लेकर भी बड़ा खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here