अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत अति गंभीर बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री वाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर लगातार नजर रखे हुए हैं। श्री मोदी बुधवार देर शाम श्री वाजपेयी का हालचाल जानने एम्स गये थे और उनका उपचार कर रहे डाक्टरों से बातचीत की थी। श्री वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए राजनेता लगातार एम्स पहुंच रहे हैं। आज सुबह उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अस्पताल पहुंचकर डाक्टरों से श्री वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा , केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह , पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी उनका हाल जानने के लिए आज सुबह एम्स पहुंचे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एम्स जाकर श्री वाजपेयी की स्वास्थ के बारे में जानकारी ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने एम्स पहुंची हैं।कई अन्य नेता भी पूर्व प्रधानमंत्री का हालचाल जानने अस्पताल पहुंच रहे हैं।

एम्स ने बुधवार रात मेडिकल बुलेटिन में कहा था कि पूर्व प्रधामंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पिछले नौ सप्ताह से एम्स में भर्ती हैं दुर्भाग्य से पिछले 24 घंटों के दौरान उनकी हालत बिगड़ी है। उनकी हालत अति गंभीर है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। श्री वाजपेयी को गत 11 जून को एम्स में भर्ती किया गया था।

                                            साभार- ईएनसी टाईम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here