UPSSSC Recruitment 2021: UPSSSC में निकली नई भर्ती, जानें डिटेल्स

0
296
UPSSSC
UPSSSC

UPSSSC ने PET21 परीक्षा के परीणाम के बाद महिला उम्मीदवारों के लिए भर्तियों की घोषणा कर दी है। यह भर्तियां UPSSSC Female Health Worker के पद के लिए है। जिन भी महिला उम्मीदवार ने PET21 परीक्षा पास कर ली है वो अब इसमें आवेदन दे सकती है। आवेदन की तिथि 15 दिसम्बर से 5 जनवरी तक है।

UPSSSC के Female Health Worker में आवेदन देने के लिए योग्यताएं

  • उम्मीदवार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की Intermediate परीक्षा या उसके जैसे किसी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परीक्षा अवश्य उत्तीर्ण कर ली हो।
  • उम्मीदवार ने Indian Nursing Council, से एक वर्ष, छ: माह या दो वर्ष का Assistant Nurses And Midwives (NAM) training अवश्य पूर्ण कर ली हो जो उत्तर प्रदेश Nurses And Midwife Council, Lucknow में पंजीकृत हो।

UPSSSC के Female Health Worker की कुल सीटें

UPSSSC के Female Health Worker के लिए कुल 9212 सीटें निकाली गई है। जिसमें General के लिए 4865, OBC के लिए 1660, SC के लिए 1346, ST के लिए 420 और EWS के लिए 921 सीटें निर्धारित की गई है।

UPSSSC के Female Health Worker का आवेदन शुल्क

  • आवेदन भरते समय सभी वर्गों को बराबर शुल्क देना होगा। UPSSSC के Female Health Worker का आवेदन शुल्क 25 रुपये देने होंगे।
  • आवेदन शुल्क SBI I Collect Fee Mode या E Challan Mode के माध्यम से देना होगा।

UPSSSC के Female Health Worker की आयु सीमा

अनारक्षित वर्ग के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2021 को न्युनतम 18 वर्ष होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आरक्षित श्रेणियों की आयु में कुछ छुट मिलेगी।

UPSSSC Health Worker का ऑनलाइन फॉर्म 2021 कैसे भरें

UPSSSC Female Health Worker भर्ती 2021 का ऑनलाइन आवेदन 02 प्रकार से किया जा सकता है।

पहला: इसमें उम्मीदवार को अपनी व्यक्तिगत जानकारी के साथ Login करना होगा, उसमें आपको अपना PET Registration Number, DOB, Gender, Domicile और Category भरनी होगी।

दूसरा: इसमें उम्मीदवार को अपने OTP के माध्यम से Login करना होगा,  आपको अपना PET Registration Number और OTP Password देना होगा।

  • Login करने के बाद उम्मीदवार की पूरी जानकारी, उसका Photo और Signature भी दिखाई देगा, अब जिस पद में आवेदन करना है उसकी जानकारी भरनी होगी और 25/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
  • कृपया सभी Documents की जांच करें और एकत्र करें – Eligibility, ID Proof, Address Details, और सभी अन्य Basic Details.
  • कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित Scan Documents तैयार करें – Photo, Signature, ID Proof आदि।
  • Online आवेदन पत्र जमा करने से पहले पुरा जांच कर लें।
  • जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें।

UPSSSC के Female Health Worker से जुड़ी मुख्य तारीखें

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 15/12/2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 05/01/2022
  • फीस के भुगतान की आखिरी तिथि: 05/01/2022
  • आवेदन पत्र में सुधार की अंतिम तिथि: 12/01/2022
  • परीक्षा की आखिरी तिथि: जल्द जारी की जाएगी

UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक

Notification का लिंक

यह भी पढ़ें:

SSC: SSC GD की परीक्षा हुई समाप्त, जल्द जारी होगी Answer Key

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here