UP Election : तीन दिनों तक चुनावी तैयारियों पर भाजपा के चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे मंथन

0
388
Dharmendra Pradhan

UP Election : भाजपा के चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आज बुधवार से तीन दिवसीय (22 से 24 तक) उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। धर्मेन्द्र प्रधान आज दोपहर 2.30 बजे लखनऊ पहुंचेंगे। पार्टी के प्रदेश चुनाव सहप्रभारी व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अर्जुनराम मेघवाल, सरोज पांडेय, शोभा करंदलाजे, कैप्टन अभिमन्यु, अन्नपूर्णा देवी व विवेक ठाकुर आज लखनऊ पहुंच बैठक में शामिल होंगे। चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की टीम प्रदेश के नेताओं संग चुनावी रणनीति पर मंथन करेगी। विधानसभा चुनाव को लेकर तीन दिनों तक मंथन चलेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित प्रदेश महामंत्रियों के की मौजूदगी में बैठक होगी। इनके अलावा पश्चिम क्षेत्र में लोकसभा सदस्य संजय भाटिया बृज, बिहार के विधायक संजीव चौरसिया, अवध में राष्ट्रीय मंत्री वाय सत्या कुमार, कानपुर में राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, गोरखपुर में राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन और काशी में सुनील ओझा भी इन बैठकों में उपस्थिति रहेंगे। इस दौरान सभी चुनावी तैयारी को लेकर मंथन करेंगे।

23 सितंबर को धर्मेंद्र प्रधान जाएंगे गोरखपुर

इसके बाद चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान कल 23 को सिद्धार्थनगर में केंद्रीय विद्यालय के लोकार्पण और गोरखपुर में गोरक्षनाथ मंदिर में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 24 सितम्बर को चुनाव प्रभारी लखनऊ में सभी 403 विधानसभा चुनाव प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। 24 सितम्बर की शाम सीएम आवास पर यूपी सरकार के मंत्री, चुनाव प्रभारियों, सह प्रभारियों और संगठन की बैठक होगी। इस दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण, सदस्यता अभियान समेत अन्य कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें– Allahabad High Court ने दिया आदेश, अलग धर्मों के बालिग जोड़े की शादीशुदा जिंदगी में नहीं हो किसी का हस्तक्षेप

Chhattisgarh BJP के पूर्व मंत्री Rajinder Pal Singh Bhatia ने किया सुसाइड, जेब से मिली चिट्ठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here