Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray ने एकनाथ शिंदे को ‘शिवसेना नेता’ के पद से हटाया, बताई यह वजह

Uddhav Thackeray ने आदेश जारी कर इसका कारण बताया कि, "शिंदे पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण यह कार्रवाई की गई है।"

0
165
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में आए सियासी भूचाल के मुख्य कारण रहे एकनाथ शिंदे ने अपने राजनीतिक दांव-पेंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी अपने नाम कर ली है। शिवसेना से बगावत के बाद एकनाथ शिंदे औऱ शिवसेना सुप्रीमों उद्धव ठाकरे अब आमने- सामने आ गए है। Uddhav Thackeray ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को संगठन में पार्टी के नेता पद से हटा दिया है। उद्धव ठाकरे ने आदेश जारी कर इसका कारण बताया कि, “शिंदे पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण यह कार्रवाई की गई है।”

Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray ने एकनाथ शिंदे को ‘शिवसेना नेता’ के पद से हटाया, बताई यह वजह
Uddhav Thackeray 

बता दें कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के अधिकांश नेताओं ने बगावत कर दी थी, जिसके बाद महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार संकट में आ गई थी। इसका नतीजा यह हुआ कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा गया।

Maharashtra Politics: शिंदे से सुलह के पक्ष में शिवसेना सांसद

Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray ने एकनाथ शिंदे को ‘शिवसेना नेता’ के पद से हटाया, बताई यह वजह
Uddhav Thackeray 

एक ओर जहां उद्धव औक शिंदे के बीच तकरार हर रोज नया मोड़ ले रही है। वहीं दूसरी ओर नए मुख्यमंत्री बने शिंदे से सुलह के पक्ष में खुद उद्धव खेमे के नेता खड़े हो गए है। शुक्रवार को Uddhav Thackeray ने पार्टी के सांसदों की बैठक बुलाई थी। जिसमें शिंदे से सुलह करने की सलाह दी गई थी। सुझाव देने वालों में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल थे। इनका कहना है कि पार्टी के हित को देखते हुए बागियों से सुलह जरूरी है।

Maharashtra Politics: मैंने कुछ गलत नहीं किया- शिंदे

Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray ने एकनाथ शिंदे को ‘शिवसेना नेता’ के पद से हटाया, बताई यह वजह
Eknath Shinde

महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उन्होंने और शिवसेना के बागी विधायकों ने भाजपा के समर्थन से राज्य में सरकार बनाकर कुछ गलत नहीं किया। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एकनाथ शिंदे ने कहा कि, शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन स्वाभाविक है। विधायक चाहते थे कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस सरकार का हिस्सा बनें, हमारे पास बहुमत और 170 विधायकों का समर्थन है।

बता दें कि 3 और 4 जुलाई को महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। पहले दिन स्पीकर का चयन किया जाएगा। इसके लिए नामांकन का काम 2 जुलाई को पूरा कर लिया जाएगा। 4 जुलाई को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे संसद में बहुमत साबित करेंगे।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here