अमृतसर में हुए आतंकी हमले पर आम आदमी पार्टी के विधायक एचएस फुल्का ने कल एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अपनी बात को सही साबित करने के लिए हो सकता है कि अमृतसर में बम धमाका सेनाध्यक्ष विपिन रावत ने करवाया हो। जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी के विधायक एचएस फूलका मुसीबते बढ़ सकती है।

फूलका के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जा सकता है। दरअसल फूलका इस मामले में सेना प्रमुख पर टिप्पणी कर विवाद और विरोधियों के निशाने पा आ गए हैं। अब कांग्रेस नेताओं ने पुलिस में शिकायत देकर फूलका के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है।

कांग्रेस विधायक डॉ. राजकुमार वेरका, सुनील दत्ती, इंद्रबीर सिंह बुलारिया व जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान जुगल किशोर शर्मा थाना कैंटोनमेंट पहुंचे और फूलका के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने के लिए अर्जी दी।

दरअसल, फूलका ने रविवार को बयान दिया था कि हो सकता है कि निरंकारी भवन में हुआ अटैक सेना प्रमुख ने करवाया हो। इस बयान को लेकर देश भर में फूलका के खिलाफ विरोध पैदा हो गया है। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि फूलका के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने देश के सेना मुखी पर निशाना साधकर घटिया राजनीति की है।

उधर, आम आदमी पार्टी के नेता एडवोकेट एचएस फूलका के बयान पर कैप्टन ने कहा कि लगता है कि आम आदमी पार्टी के नेता स्पष्ट तौर पर ‘अस्थिर’ हैं। मानसिक अस्थिरता का शिकार ही कोई व्यक्ति ऐसा बेतुका बयान दे सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here