चाय की एक साधारण स्टॉल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले देश के 14वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कड़ी मेहनत और बुलंद हौसलों से आज सफलता का वो मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए पूरी दुनिया में उनकी सराहना की जाती है। वर्ष 2002 से मोदी ने अपने करियर को एक नया रुख दिया था, नरेंद्र मोदी का वक्त ऐसा पलटा कि गुजरात की आवाम ने उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाकर मुख्यमंत्री की राजगद्दी पर बिठा दिया था। जिसके बाद जीत का ये कारवां आगे यूं ही बढ़ता चला गया और जिसके बाद पीएम मोदी ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। अपना घर-परिवार सब छोड़कर देश की सेवा में जुट गए। अपने राजनीतिक करियर के 17 साल बाद भी मोदी का जादू बरकरार है।

नोटबंदी और जीएसटी जैसे बड़े फैसलों के बाद पीएम मोदी लगातर आलोचना झेल रहे थे, लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक अच्छी खबर ने पीएम मोदी के दरवाजे पर दस्तक दी है।

अमेरिकी थिंक टैंक प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा कराये गए सर्वे के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय राजनीति में सबसे लोकप्रिय हस्तियों में शुमार किया जाता हैं। इस सर्वेक्षण में तकरीबन 2,464 लोगों को शामिल किया गया था। साल 2017 में 21 फरवरी से 10 मार्च के बीच कराये गए इस सर्वेक्षण के अनुसार 88 प्रतिशत लोगों ने मोदी को सबसे लोकप्रिय हस्ती माना। इस सूची के परिणामों के अनुसार, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 58 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर काबिज होने में सफल रहे

भारतीय राजनीति में सबसे लोकप्रिय हस्तियों की सूची में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 57 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 39 प्रतिशत के साथ चौथे  स्थान पर काबिज होने में सफल रहे।

प्यू रिसर्च ने अपनी इस सर्वे रिपोर्ट के द्वारा दावा किया है कि जनता मोदी को अपना हीरो मानती है और हर 10 में से 8 लोगों का ये मानना है कि आर्थिक दशाओं में मोदी के राजनीति में उतरने के बाद से सुधार हुआ है। सर्वे के अनुसार हर 10 में से 7 भारतीय देश में व्याप्त सुविधाओं से संतुष्ट हैं

दक्षिणी राज्यों में भी मोदी का जलवा-

सर्वेक्षण के अनुसार अपने गढ़ महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ के अलावा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे दक्षिणी राज्यों में भी लोग मोदी को श्रेष्ठ राजनेता मानते हैं। इन राज्यों में किये गए सर्वे के अनुसार, दस में से नौ लोगों ने प्रधानमंत्री को लेकर सकारात्मक रूख व्यक्त किया। ठीक इसी तरह पूर्वोत्तर राज्यों बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भी मोदी अपनी लोकप्रियता का डंका बजाने में सफल साबित हुए है

ट्रंप से ज्यादा मोदी की साख-

इस सर्वे के आंकड़ो के अनुसार भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले में जनता मोदी को अधिक पसंद करती हैं। सर्वेक्षण के अनुसार, जनता ने अब रूख बदल लिया है और अमेरिका को लेकर सकारात्मक रुख रखने वाले भारतीयों की संख्या में कमी आई है। 2015 में यह संख्या 70 प्रतिशत थी लेकिन अब यह घटकर 49 प्रतिशत पर सिमट गयी हैं

2015 में चीन के प्रति सकारात्मक राय रखने वाले भारतीयों का आंकड़ा 41 प्रतिशत था, जो 2017 में घटकर सिर्फ 26 प्रतिशत रह गया है।

जनता ने नोटबंदी को अहम कदम करार दिया-

विरोधी पार्टियां लंबे समय से मोदी को सत्ता से बाहर करने के लिए नोटबंदी और GST को चुनावी मुद्दा बनाकर जनता को मोदी के प्रति आक्रोशित करना चाहती हैं जिसमे वह काफी हद तक सफल भी रही हैं। लेकिन प्यू रिसर्च सर्वे में इसका विपरीत पहलु देखने को मिला। प्यू रिसर्च ने अपने सर्वे रिपोर्ट में कहा है- “पिछले साल नवंबर में उच्च मूल्य वाले बैंक नोट को चलन से बाहर करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले के बावजूद भी देश की 50 प्रतिशत से भी अधिक भारतीय आबादी नकदी की उपलब्धता की कमी को स्वीकारते हुए, इसे अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए अहम कदम मानती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here