APN News Live Updates: अग्निपथ योजना के बारे में फर्जी खबरें फैलाने वाले 35 व्हाट्सएप ग्रुपों पर लगा प्रतिबंध; पढ़ें 19 जून की सभी बड़ी खबरें…

0
283
APN News Live Updates: 35 WhatsApp Groups Banned for Spreading Fake News
APN News Live Updates: 35 WhatsApp Groups Banned for Spreading Fake News

APN News Live Updates: गृह मंत्रालय ने रविवार को अग्निपथ योजना के बारे में फर्जी खबरें फैलाने के लिए 35 व्हाट्सएप ग्रुपों पर प्रतिबंध लगा दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने नागरिकों से इस तरह के किसी भी ग्रुप को पीआईबी फैक्ट चेक टीम नंबर 8799711259 पर रिपोर्ट करने का भी आग्रह किया है।

APN News Live Updates: अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ विरोध के बीच बोले अनिल पुरी- इस सुधार के साथ “युवापन” और अनुभव लाना चाहते हैं

d2e20da2cbb7fc7728b68d3031530e75 original
सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी

APN News Live Updates: हाल ही में शुरू की गई अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ चल रहे देशव्यापी विरोध के बीच, रक्षा मंत्रालय ने रविवार (19 जून) को कहा कि यह सुधार “लंबे समय से लंबित” था। सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि वे इस सुधार के साथ “युवापन” और अनुभव लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “आज बड़ी संख्या में जवान अपने 30 के दशक में हैं और अधिकारियों को पहले की तुलना में बहुत बाद में कमान मिल रही है।” पुरी ने कहा, “विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा घोषित ‘अग्निवर’ के लिए आरक्षण के संबंध में घोषणाएं पूर्व नियोजित थीं और अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद हुई आगजनी की प्रतिक्रिया में नहीं थीं।”

Jammu and Kashmir: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, लश्कर के 4 आतंकी ढेर

Jammu Kashmir: During the encounter in Bandipora, a terrorist died, Search operation continue

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दमहल हांजी पोरा के गुज्जरपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 2 आतंकवादी मारे गए हैं। भारतीय सेना और पुलिस के अधिकारी मौके पर हैं और ऑपरेशन जारी है। इस बीच, उत्तरी कश्मीर में एक और मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है। तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। लोलाब इलाके में छिपे एक आतंकवादी शौकत अहमद शेख के बारे में सूचना मिलने के बाद कुपवाड़ा पुलिस ने सेना के साथ संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: एचडी देवेगौड़ा नहीं लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव, बेटे एचडी कुमारस्वामी ने लगाया अटकलों पर विराम

download 2022 06 19T173446.359 1
APN News Live Updates: एचडी देवेगौड़ा

President Election: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने पिता एचडी देवेगौड़ा के आगामी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार कर दिया है। 89 वर्षीय राजनेता, जिन्होंने जून 1996 से अप्रैल 1997 तक प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया, वर्तमान में राज्यसभा के सदस्य हैं। कुमारस्वामी ने स्पष्ट किया कि देवेगौड़ा की एकमात्र इच्छा यह है कि कर्नाटक में जेडीएस अपने दम पर सरकार बनाए। पूर्व प्रधानमंत्री ने देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के चुनाव पर चर्चा के लिए 15 जून को टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक में भाग लिया था। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: दिल्ली में अब जाम से मिलेगी निजात! PM Modi ने किया 920 करोड़ से ज्यादा लागत की परियोजना का लोकार्पण

cats 51 1

Pragati Maidan Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रगति मैदान में 920 करोड़ में बने इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर (Pragati Maidan Corridor) का लोकार्पण किया। इस कॉरिडोर का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। बता दें कि इस सुंरग के जरिए इंडिया गेट और सेंट्रल दिल्ली के अन्य क्षेत्र पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से जुड़ गए हैं। इस परियोजना से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जाम से भी राहत मिल सकेगी। जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना पर 920 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: SpiceJet के फ्लाइट में लगी आग, Patna Airport पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

download 2022 06 19T134114.474 1 1
SpiceJet

Patna Airport: पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला स्पाइसजेट के विमान में आग लगने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि विमान के बाएं इंजन में पक्षी के टकराने के बाद आग लग गई, जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ के साथ विमान को सुरक्षित वापस बिहार की राजधानी पटना में लैंट कराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने जो वीडियो शूट किए उसमें बाएं इंजन से चिंगारी निकलती दिखाई दे रही है। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: रक्षामंत्री ने आज फिर बुलाई बैठक, “Agnipath scheme” को लेकर लिया जा सकता है फैसला?

APN News Live Updates: अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में चल रहे प्रदर्शनों के बीच केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज फिर से एक जरूरी बैठक बुलाई है। इस बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख हिस्सा लेंगे। बता दें कि बीते दिन 18 जून को भी केंद्रीय रक्षामंत्री ने तीनों सेनाओं के प्रमुख और रक्षा सचिव के साथ बैठक की थी।

APN News Live Updates: पीएम मोदी ने किया 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए मशाल रिले का शुभारंभ, कहा- 75 शहरों में जाएगी मशाल

download 2022 06 19T184715.214 1

Chess Olympiad Torch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई-अगस्त में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए रविवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हरी झंडी दिखा दिए। 28 जुलाई से चेन्नई में शुरू होने वाले कार्यक्रम से पहले नई दिल्ली में ओलंपियाड टॉर्च रिले लॉन्च की जा रही है। पीएम मोदी ने 44वें शतरंज ओलंपियाड की टॉर्च (Chess Olympiad Torch) रिले को लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। पीएम ने कहा कि यह मशाल देश के 75 शहरों में जाएगी। इस कार्यक्रम में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। बता दें कि भारत शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले रखने वाला पहला देश होगा। पढ़ें विस्तार से...

APN News Live Updates: ‘अग्निपथ’ स्कीम के तहत कैसे होगी भर्ती, इंडियन एयरफोर्स ने जारी की डिटेल

Agneepath Scheme
Agneepath Scheme

APN News Live Updates: भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया की पूरी डिटेल्स जारी कर दी है। इस डिटेल्स में भर्ती प्रक्रिया से लेकर सैलरी और अन्य जानकारियां बताई गई हैं। बता दें कि देश के रक्षा मंत्री ने 14 जून को‘अग्निपथ’ नाम की योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इसमें चार साल के लिए सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती का ऐलान किया गया था। लेकिन युवाओं को यह स्कीम ठीक नहीं लग रही है। जिसके चलते 14 जून के बाद से ही उत्तर भारत के करीब राज्यों में हिंसक प्रदर्शन देखा जा रहा है।

APN News Live Updates: जंतर मंतर पर सत्याग्रह करेगी कांग्रेस

APN News Live Updates
APN News Live Updates

दिल्ली के जंतर मंतर पर आज अग्निपथ स्कीम के विरोध में आज कांग्रेस सत्याग्रह करने जा रही है। कहा जा रहा है कि इस विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं। सभी सांसद, सीडब्ल्यूसी सदस्य और एआईसीसी पदाधिकारी भाग लेंने वाले हैं। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई हिस्सों से प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. योजना के खिलाफ प्रदर्शनकारी लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतर आए हैं।

kabul Gurdwara Attack: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारी, बताया पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी का लिया बदला

cats 56 1

kabul Gurdwara Attack: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को गुरद्वारे में हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। बता दें कि इस हमले में 2 लोगों की जान भी चली गई थी। जिनमे से एक शख्स सिख समुदाय से ताल्लुक रखता था। आंतकी संगठन ने इस हमले को पैगंबर के समर्थन में किया कार्य बताया है। बता दें अमाक प्रोपेगैंडा साइट पर जारी बयान में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रोविंस जो कि इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। पैगंबर के समर्थन में यह काम किया गया है। पढ़ें विस्तार से…

Weather Update: Delhi-NCR को भिगाने की तैयारी में बारिश, तपिश से मिलेगी निजात

APN News Live Updates
APN News Live Updates

Weather Update: राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर वालों के लिए राहत भरी खबर है।मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में बारिश होगी।इससे तापमान में कमी आने के साथ तपिश से भी निजात मिलेगी।दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभावना है।मौसम पूर्वानुमान के अनुसार Delhi-NCR में आगामी पांच दिनों तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। पढ़ें विस्तार से..

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here