दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने केस को सेशंस कोर्ट में रेफर कर दिया है। अब थरूर से जुड़े मामले की सुनवाई सेशंस कोर्ट में ही होगी। स्वामी ने कोर्ट से सुनवाई में सहयोग की अपील की थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी अपील भी खारिज कर दी। केस की सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तारीख तय की गई है।

बता दें कि सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में थरूर आरोपी है। 2014 में सुनंदा की मौत दिल्ली के एक आलीशान होटल में हुई थी। शुरू में इसे आत्महत्या माना जा रहा था। इस मामले में शुरुआत से ही बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी हत्या का दावा कर रहे हैं।

मालूम हो कि शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी माना है। कोर्ट ने चार्जशीट के आधार पर थरूर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी मानते हुए आदेश जारी किया था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 3,000 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दायर की है।

वहीं इस मामले के सिलसिले में कई बार कांग्रेस नेता से दिल्ली पुलिस लंबी पूछताछ भी कर चुकी है। कोर्ट ने पूर्व की सुनवाई में यह कहा था कि सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में थरूर पर केस चलाने के पर्याप्त आधार मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here