23 अप्रैल को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए जोर अजमाइश शुरू हो गई, बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, इसमें उत्तर प्रदेश से जीवीएल नरसिम्हा राव और अशोक वाजपेयी समेत सात लोगों को मौका दिया गया है, बीजेपी ने यूपी से अशोक वाजपेयी, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, डॉ अनिल जैन, हरनाथ सिंह यादव, विजयपाल सिंह तोमर के नामों की घोषणा हुई, वहीं महाराष्ट्र से नारायण राणे के नाम को भी 18 नामों की लिस्ट में शामिल किया गया है।

सरोज पांडेय को छत्तीसगढ़ से और अनिल बलूनी को उत्तराखंड से राज्यसभा का टिकट मिला है, कर्नाटक से राजीव चंद्रशेखर बीजेपी उम्मीदवार, झारखंड से समीर उरांव बीजेपी के उम्मीदवार, मध्य प्रदेश से अजय प्रताप, कैलाश सोनी राज्य सभा को टिकट मिला है, केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी राज्यसभा सीटों के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।

राज्यसभा में कम सीटों को लेकर कई अहम बिल जो बीजेपी के लिए काफी अहम है अटके पड़े है, ये भी एक सत्य है 1988 के बाद से ही किसी भी सत्ताधारी दल के पास राज्यसभा  में पूर्ण बहुमत नहीं रहा है, अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में भी बीजेपी के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं था, आने वाले राज्यसभा चुनाव मे बीजेपी को सबसे ज्यादा 9 सीटें यूपी से और राजस्थान से तीन, महाराष्ट्र से दो, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, झारखंड से एक-एक सीट मिलने की उम्मीद है, इसके बावजूद राज्यसभा में बहुमत से करीब 20 से 25 सीटें दूर रहेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट, APN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here