Snowfall से पहाड़ी राज्यों में बढ़ी ठंड, सैलानी हुए खुश, देखें तस्वीरें

0
398
Snowfall
Snowfall

पहाड़ों से मैदानी इलाकों में सर्दी का सितम जारी है। पहाड़ों में बर्फबारी (Snowfall) हो रही है। वहीं मैदानी इलाकों में शीतलहर का कहर जारी है। दार्जिलिंग के संदकपुर और चटकपुर इलाकों में बर्फबारी हो रही है। औली पूरी तरह से जम चुका है। बर्फबारी का लुत्फ सैलानी खूब उठा रहे हैं। बर्फबारी ने मौसम इतना सुहाना कर दिया है कि नए साल का जश्न और भी मजेदार हो गया है।

धरती की जन्नत पर भी बर्फबारी (Snowfall) हो रही है। जम्मू कश्मीर से लेकर गुलमर्ग तक बर्फ की सफेद चादर दिख रही है।

 Kashmir Snowfall
Kashmir Snowfall

Snowfall की तस्वीरें

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग से सामने आई यह तस्वीर सैलानियों को अपनी तरफ खींच रही है। नए साल को Snowfall सुहाना बना रहा है।

Kashmir Snowfall
Kashmir Snowfall

सैलानी बर्फबारी का मजा ले रहे हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि 26 दिसंबर को Western Disturbance के कारण जम्मू कश्मीर के आस पास इलाकों में बर्फबारी होगी।

 Kashmir Snowfall
Kashmir Snowfall

सड़कों पर बर्फबारी ने पहरा लगा दिया है। बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार Western Disturbance के कारण 28 दिसंबर तक पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी होगी।

Snowfall
Snowfall

पहाड़ों में गिर रही बर्फ के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी सैलानियों के लिए अच्छी खबर लाया है।

 Kashmir Snowfall
Kashmir Snowfall

जो सैलानी छुट्टियां मनाने के लिए बाहर गए हैं उनके लिए बर्फबारी होना सुहाना बन गया है। बर्फबारी का सैलानी सालों से इंतजार करते हैं।

Snowfall
Snowfall

Snowfall ने मुनस्यारी को बनाया सुंदर

पहाड़ी राज्यों से बर्फबारी की सुंदर तस्वीरें सामने आ रही हैं। उत्तर पश्चिमी इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

Munshyari Snowfall
Kashmir Snowfall

वहीं क्रिसमस पर मुनस्यारी में जमकर बर्फबारी हुई है। शुक्रवार देर रात से शुरू हुए हिमपात से नगर और आसपास के इलाके में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई।

 Kashmir Snowfall
Munshyari Snowfall

मौसम के दूसरे हिमपात के बाद यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शुक्रवार देर रात बर्फबारी शुरू हुई। नगर के साथ आसपास के इलाके में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई।

 Kashmir Snowfall
Kashmir Snowfall

प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खलिया बर्फ से पूरी तरह से ढक गया है। खलिया में 9 इंच तक हिमपात हुआ है। कालामुनी में 6 इंच तक बर्फबारी हुई है। 

Munshyari Snowfall
Munshyari Snowfall

संबंधित खबरें:

https://youtu.be/9WDUbBkfG9M

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here