Shraddha Murder Case: नार्को टेस्ट पर थी सबकी निगाहें! घंटों पूछताछ के बाद भी आफताब ने नहीं खोला कोई नया राज

आफताब भले ही सब कुछ पुलिस के सामने कबूल कर रहा हो लेकिन ये उसे सजा दिलाने के लिए काफी नहीं है। पुलिस अभी तक उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं जुटा पाई है।

0
131
Shraddha Murder Case latest news
Shraddha Murder Case

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोप में आफताब कई घंटों चलने वाली पूछताछ का सामना कर चुका है। जांच टीम ने उसका पॉलीग्राफ फिर नार्को टेस्ट भी किया है। हर बार उसने सभी सवालों के जवाब बड़ी ही चतुराई से दिए हैं। पुलिस अब तक उससे कुछ नई जानकारी पता करने में नाकाम रही है। पूछताछ के दौरान वह शांत ही दिखा उसके चेहरे पर कोई डर या अफसोस की भावना नजर नहीं आई।

केस की शुरुआत से जो आफताब पुलिस को बोलता रहा वहीं उसने नार्को में भी कहा। इसका मतलब साफ है कि पुलिस के हाथ सबूतों के बिना अब भी खाली ही है। जांच टीम को केस सुलझाने के लिए कड़ी मशक्कत की और जरूरत है क्योंकि आफताब किसी शातिर अपराधी की तरह पुलिस को जवाब दे रहा है।

Shraddha Murder Case: नार्को टेस्ट पर थी सबकी निगाहें! घंटों पूछताछ के बाद भी आफताब ने नहीं खोला कोई नया राज
Shraddha Murder Case:

Shraddha Murder Case: आफताब का आज होगा पोस्ट नार्को टेस्ट

श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस हिरासत में आफताब पूनावाला का बीते दिन 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट हुआ था, लेकिन इससे जांच टीम को कुछ भी खास पता नहीं चल सका। गौरतलब है कि उसने नार्को टेस्ट में कुछ भी नया नहीं बताया है न ही कोई अलग बात कही। वह अब भी वही बोल रहा है जो अब तक पुलिस से बोलता आया है।

ऐसे में अब आफताब का ‘पोस्ट नार्को टेस्ट इंटरव्यू’ होगा। ये टेस्ट दिल्ली के तिहाड़ जेल में ही किया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि इससे कोई ना कोई नया सुराग जरूर हाथ लगेगा। बताया जा रहा है कि इस टेस्ट के लिए पुलिस आफताब को लेकर तिहाड़ जेल पहुंची है।

पोस्ट नार्को टेस्ट इंटरव्यू के लिए FSL के 4 अधिकारी और श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रहे इंवेस्टिगेशन ऑफिसर आफताब के पास तिहाड़ जेल में जाएंगे। इसमें आफताब की काउन्सलिंग की जाएगी। वहीं, अगर एक्सपर्ट संतुष्ट नहीं हुए तो आफताब का एक बार फिर टेस्ट हो सकता है।

Shraddha Murder Case: नार्को टेस्ट पर थी सबकी निगाहें! घंटों पूछताछ के बाद भी आफताब ने नहीं खोला कोई नया राज
Shraddha Murder Case:

Shraddha Murder Case: नार्को टेस्ट में भी कत्ल की बात कबूली

बता दें कि नार्को टेस्ट में आफताब ने हत्या की बात कबूली है। नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से जब पूछा गया कि श्रद्धा का फोन कहां है तो आफताब ने जबाव दिया कि श्रद्धा का फोन उसने कहीं फेंक दिया था। आफताब ने यह माना है कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या की थी।

नार्को टेस्ट में आफताब ने श्रद्धा की लाश के टुकड़े करने के लिए आरी के इस्तेमाल की बात को भी माना है। आफताब से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या कोई और भी इस हत्याकांड में शामिल है तो उसने इससे इनकार किया और खुद ही मर्डर करने की बात को माना है। साथ ही उसने शव को टुकड़े कर उसे जंगल में फेंकने की बात भी कबूली है।

आफताब भले ही सब कुछ पुलिस के सामने कबूल कर रहा हो लेकिन ये उसे सजा दिलाने के लिए काफी नहीं है। पुलिस अभी तक उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं जुटा पाई है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here