नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले शख्स की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को दिनदहाड़े उसकी दुकान में घुसे बदमाशों ने धारदार हथियार से कई वार कर उसका गला रेत दिया। इस पूरे हमले का वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें बदमाशों को बार-बार पीड़ित पर धारदार हथियारों से हमला करते देखा जा सकता है।

0
265
Udaipur
नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले शख्स की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या, आधा दर्जन से ज्यादा वार कर उतारा मौत के घाट

Nupur Sharma: 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले एक स्थानीय दर्जी की राजस्थान में दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक को पिछले कई दिनों से धमकियां मिल रही थीं, जिसे लेकर उसने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मंगलवार को दिनदहाड़े उसकी दुकान में घुसे बदमाशों ने धारदार हथियार से कई वार कर उसका गला रेत दिया। इस पूरे हमले का वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें बदमाशों को बार-बार पीड़ित पर धारदार हथियारों से हमला करते देखा जा सकता है।

नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले शख्स की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या, आधा दर्जन से ज्यादा वार कर उतारा मौत के घाट
Nupur Sharma:उदयपुर हत्या का वीडियो वायरल

घटना उदयपुर शहर की है। दरअसल धनमंडी स्थित भूतमहल के पास 40 वर्षीय कन्हैयालाल तेली की सुप्रीम टेलर्स नाम से एक दुकान है। मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाश दुकान में घुस आए।

जब तक कन्हैयालाल कुछ समझ पाता, बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। एक के बाद एक उन्होंने दर्जी पर आधा दर्जन से ज्यादा वार किए। दर्जी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दोनों बदमाश फरार हो गए।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने की कोशिश न करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में नफरत फैलाने का मकसद सफल होगा।”

बता दें कि इस घटना के बाद उदयपुर के लोगों में भारी आक्रोश है। लोग सड़कों पर उतर कर इसका विरोध कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने से मामला और ज्यादा संवेदनशील हो गया है। वहीं इस मामले में राजस्थान के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का कहना है कि पूरे राज्य के SPs और IGs को अपने-अपने इलाके में गश्त बढ़ाने, अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा फील्ड में उतारने के लिए कहा है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here