Rahul Gandhi की रैली को Mumbai में नहीं मिली इजाजत, अदालत पहुंची कांग्रेस

0
300
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi की मुंबई (Mumbai) में 28 दिसंबर को प्रस्तावित रैली को लेकर राज्य सरकार की तरफ से अनुमति नही मिलने पर कांग्रेस पार्टी ने अदालत का रुख किया है। अब इस मामले में मुंबई हाईकोर्ट सुनवाई करेगी। राज्य सरकार, बीएमसी (BMC) और पुलिस को इस मामले में पार्टी बनाया गया है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में गठबंधन की महाआघाडी सरकार है जिसमें शिवसेना, एनसीपी के अलावा कोंग्रेस भी शामिल है। सरकार में होने के बाद भी रैली की इजाजत नहीं मिलने के बाद उम्मीद की जा रही है कि महाराष्ट्र की राजनीति इस मुद्दे पर गर्म होगी।

कांग्रेस ने राजस्थान के जयपुर में भी किया था रैली

गौरतलब है कि रविवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से जयपुर में महंगाई के खिलाफ रैली की गयी थी। इस रैली में देश भर के तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की थी। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी रैली में पहुंची थी।

जयपुर में राहुल गांधी ने कहा- मैं हिंदू हूं मगर हिंदुत्ववादी नहीं हूं

जयपुर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ये देश हिंदूओं का देश है हिंदुत्ववादियों का नहीं है और आज इस देश में महंगाई, दर्द, दुख है तो ये काम हिंदुत्ववादियों ने किया है। हिंदुत्ववादियों को किसी भी हालत में सत्ता चाहिए।

यह भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here