भारत के लिए मेडल लाने की उम्मीद वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक बैडमिंटन महिला सिंग्लस में शानदार जीत के साथ आगाज किया है। सींधू ने अपने पहले मैच में इजरायल की सेनिया पोलिकारपोवा को हरा दिया है। यह मुकाबला उन्होने 28 मीनट में अपने नाम किया है।

PV Sindhu

पीवी सिंधू ने 58वीं रैंकिंग वाली इजरायली खिलाड़ी सेनिया पोलिकारपोवा के खिलाफ 21-7, 21-10 से 28 मिनट में हरा दिया। दुनिया की 7वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू का सामना अब हांगकांग की चियुंग एंगान यि से होगा जो विश्व रैंकिंग में 34वें पायदान पर हैं।

सानिया और अंकिता की जोड़ी ने भारत को किया निराश

भारत की शानदार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ भारत की युगल स्पर्धा में चुनौती समाप्त हो गई। सानिया मिर्जा और अंकिता की जोड़ी को पहला सेट जीतने के बाद लिडमयला और नादिया किचनोक की जोड़ी ने दूसरे सेट में 6-7 और तीसरे सेट में 8-10 से हारा दिया।

d7949f04 7e6a 4158 9e6f 5242bb450322

सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी ने लिडमयला और नादिया किचनोक की जोड़ी को दूसरे सेट में कड़ी टक्कर दी थी,एक समय में दूसरा सेट 2-2 की बराबरी पर था। मगर हार का सामना करना पड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here