PM Modi, Rani Kamalapati Railway Station का करेंगे उद्घाटन, तस्वीरों में देखें क्या-क्या हैं सुविधाएं?

0
463
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के अपने दौरे के दौरान पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

0.12734000 1636891090 station 5

गोंड साम्राज्य की बहादुर और निडर रानी कमलापति के नाम पर पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश का पहला विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन है।

0.61449700 1636890978 station 1

Public Private Partnership(PPP) मोड में पुनर्विकास, स्टेशन को आधुनिक विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ एक हरे रंग की इमारत के रूप में डिजाइन किया गया है जो दिव्यांगजनों की सुविधाओं को भी ध्यान में रखता है।

0.74374700 1636891107 station 6

स्टेशन को एकीकृत मल्टी-मोडल परिवहन के हब के रूप में भी विकसित किया गया है।

0.00180100 1636891025 station 2

आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश में रेलवे की कई पहलों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे जिनमें गेज परिवर्तित और विद्युतीकृत उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज ब्रॉड गेज सेक्शन, भोपाल-बरखेड़ा सेक्शन में तीसरी लाइन, गेज परिवर्तित और विद्युतीकृत मथेला-निमाड़ खीरी गेज सेक्शन और विद्युतीकृत गुना-ग्वालियर सेक्शन शामिल हैं।

0.76750700 1636891047 station 3

प्रधानमंत्री उज्जैन-इंदौर और इंदौर-उज्जैन के बीच दो नई MEMU ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें: कौन थीं रानी कमलापति? जिनके नाम पर Habibganj Railway Station को मिला नया नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here