उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि देश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ऐसा इकलौता दल है जिसने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये कटिबद्धता जाहिर की है जबकि अन्य पार्टियां आस्था से जुड़े इस मसले पर सिर्फ भ्रम फैला रही है। स्मृति उपवन में रविवार को युवा कुंभ के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुये योगी ने कहा “ हम उस दल से ताल्लुक रखते है जो कभी ना कभी राम मंदिर का निर्माण करायेगा। अन्य दलों ने तो जनेऊ और गोत्र की बात कर लोगों को भ्रमित कर रखा है।”

उन्होने युवाओं को आश्वस्त किया कि वे राम मंदिर निर्माण को लेकर किये जा रहे आंदोलन से जुड़ेंगे और उसमें अपनी हिस्सेदारी तय करेंगे। विपक्ष पर हमला बोलते हुये योगी ने कहा “ कुछ लोग अब जनेऊ और गोत्र की बात करने लगे है लेकिन उन लोगों ने कभी राम और कृष्ण के अस्तित्व पर विश्वास नही किया। ” समारोह के दौरान कुछ युवाओं ने नारे लगाये “ जो मंदिर बनायेगा, वोट उसी को जायेगा” और राज तिलक की करो तैयारी,आ रहे है भगवाधारी।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल प्रयागराज में कुंभ मेला भव्य और ऐतिहासिक होगा। कुंभ में श्रद्धालुओं को शुद्ध गंगा जल मिलेगा। कुंभ को महिला और पर्यावरण विरोधी करार देने के विपक्ष के कथित बयानों पर कटाक्ष करते हुये उन्होने कहा “ दुनिया में भारतीय संस्कृति को सबसे अधिक पर्यावरण प्रेमी माना गया है। यह हमारी संस्कृति है जिसने गंगा और गाय को मां का दर्जा दिया है। अब तो यूनेस्को ने भी कुंभ को मान्यता प्रदान कर दी है। ” उन्होने कहा कि करीब 400 साल पहले मुगल बादशाह अकबर के शासनकाल से बंद पड़े अक्षय वट के दर्शन इस बार कुंभ में आने वाले स्नानार्थियों को सुलभ होंगे। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यवाह कृष्ण गोपाल ने कहा कि हिन्दू दुनिया भर में सबसे अधिक धर्मनिरपेक्ष हैं।

उन्होने कहा “बहुसंख्यक हिन्दू आबादी ने इस देश को धर्मनिरपेक्ष बनाने में महती भूमिका अदा की है। यही समुदाय है जिसने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाये रखा है।” संघ कार्यवाह ने कहा कि आजादी के बाद रूस समेत कई अन्य गणराज्यों का विभाजन हुआ है मगर भारत पिछले 70 सालों के दौरान एकता एवं अखंडता के बल पर दुनिया भर में मिसाल बना हुआ है। यह सिर्फ और सिर्फ हिन्दुओं के त्याग और बलिदान की वजह से संभव हो सका है कि देश विकास के रास्ते में नित्य नये आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होने कहा “एक जमाने में भारत की गिनती दुनिया के सबसे अधिक समृद्धशाली देशों में की जाती थी मगर विदेशी हमलावरों ने देश की अकूत संपत्ति को लूट लिया जिस कारण हम इस स्थिति में पहुंचे। ”

गोपाल ने कहा कि देश में अब भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। दुनिया में सबसे अधिक इंजीनियर भारत ने ही पैदा किये हैं। इसके अलावा उद्योग और रक्षा क्षेत्र से जुड़े कई लोगों ने देश दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होने कहा कि यह देश का संभवत: पहला कुंभ होगा जब स्नानार्थियों को शुद्ध गंगा जल उपलब्ध होगा। युवा कुंभ में राज्यपाल रामनाईक और प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों ने शिरकत की।

साभार, ईएनसी  टाईम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here