National Human Trafficking Awareness Day 2022: क्या है Human Trafficking? जानें इस साल का थीम

0
327
National Human Trafficking Awareness Day 2022
National Human Trafficking Awareness Day 2022

National Human Trafficking Awareness Day 2022: Human Trafficking एक तरह का Modern Slavery है। Human Trafficking एक Illegal Act है जिसमें धोखाधड़ी,शारीरिक शोषण या श्रम की खरीद के लिए दबाव बनाया जाता है। तस्कर, पीड़ितों को झूठे वादों का झासा देकर उन्हें फंसाते हैं। United Nations Office on Drugs And Crime (UNODC) के मुताबिक, लगभग 2 लाख से भी अधिक लोग विश्व स्तर पर देह व्यापार के धंधे में हैं।

OIP.zKQZyGD vrIB 0cqQOs57gHaE5?w=231&h=180&c=7&r=0&o=5&dpr=1.1&pid=1

आज लगभग दुनिया भर में 20-30 लाख लोग गुलामी कर रहे हैं, जो मानव इतिहास में सबसे अधिक है। हर दिन युवतियों को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया जाता है, श्रम बल में प्रवासी कामगारों का शोषण किया जाता है और बच्चे बाल मजदूरी के शिकार हो जाते हैं । इस गुलामी को जड़ से खत्म करने के लिए National Human Trafficking Awareness Day की शुरूआत की गई।

National Human Trafficking Awareness Day History

National Human Trafficking Awareness Day 2022: 21 Century की शुरूआत में, Human Trafficking के खिलाफ लड़ने का अभियान तेजी से आगे बढ़ने लगा।
Trafficking Victims Act (2000) गुलामी के खिलाफ लड़ने के लिए एक कानून बनाया गया था। साथ ही U.S में Free The slaves नाम का एक Anti-Slavery Organization बनाया गया था।

2007 में, American Senate ने देश में Human Trafficking को देखते हुए 11 जनवरी को National Human Trafficking Awareness Day के रूप में मान्यता दी। इसके बाद 2010 में, U.S के राष्ट्रपति Barak Obama ने जनवरी में Trafficking नाम का एक अभियान शुरू किया। जिसका उद्देश्य लोगों में Human Trafficking से निपटने और उसके लिए जागरूकता बढ़ाना है। अब विश्व में लगभग 50 ऐसे प्रसिद्ध Organization हैं जो दुनिया भर में इस गैरकानूनी गतिविधि से लड़ते हैं। पहली बार National Human Trafficking Awareness Day, 2011 में मनाया गया था।

National Human Trafficking Awareness Day 2022 Theme

हर साल की तरह इस साल भी National Human Trafficking Awareness Day का Theme रखा गया है। इस साल National Human Trafficking Awareness Day 2022 का Theme जागरूकता फैलाने के लिए नीले रंग की चीजें पहनना है।

OIP.lUpsPdoOBNle8p4hZDMPpwHaEc?w=301&h=181&c=7&r=0&o=5&dpr=1.1&pid=1

National Human Trafficking Awareness Day से जुड़े कुछ Facts

  • पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Barak Obama ने जनवरी के पूरे महीने को National Slavery और Human Trafficking Month घोषित किया था।
  • विश्व स्तर पर हर साल लगभग 2,25,000 लोग Trafficking के शिकार हो जाते हैं।
  • हर साल #HumanTraffickingAwarenessDay और #WearBlueDay के साथ एक Social Media Campaign चलाया जाता है।
  • United Nations Office Of Drugs And Crime के मुताबिक, हर साल ज्यादातर लोगों की तस्करी, Asia से Europe में की जाती है ।
OIP.lLMGTv2UxG9K4 pvWDGWngHaFi?w=267&h=201&c=7&r=0&o=5&dpr=1.1&pid=1
  • यूरोप वह जगह है जहां पीड़ितों की सबसे ज्यादा तस्करी की जाती है और सबसे ज्यादा पीड़ितों को दूसरी जगह भेजने की संख्या एशिया की है ।
  • Sexual Trafficking, Human Trafficking का अब तक का सबसे आम तरीका है ।
  • सबसे ज्यादा तस्करी Forced Labor, Agriculture, Restaurants, Textiles, Domestic Works और Sex Industry में देखने को मिलता है ।

Human Trafficking क्या है?

National Human Trafficking Awareness Day 2022: Human Trafficking का अर्थ है किसी भी व्यक्ति को Labor, Domestic Works या Sexual Activity के लिए दबाव बना कर उससे यह कोई भी काम कराना। किसी भी करह से व्यक्ति के शोषण को Human Trafficking के रूप में परिभाषित किया जाता है ।

OIP.pWJLqvplLnS9SL3KqLpXnwHaE8?w=279&h=186&c=7&r=0&o=5&dpr=1.1&pid=1

यह भी पढ़ें:

पूर्व प्रधानमंत्री Lal Bahadur Shastri की आज पुण्‍यतिथि, देशभर में लोग कर रहे हैं याद

International Day of Peace 2021: आज मनाया जा रहा है विश्व शांति दिवस, जाने इस बार की थीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here