MP CM Oath Ceremony: मोहन यादव ने ली मध्य प्रदेश के CM पद की शपथ, PM Modi-अमित शाह भी रहे मौजूद

0
41

MP-Chhattisgarh CM Oath Ceremony: डॉ मोहन यादव ने आज (13 दिसंबर) को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। वे उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक हैं। मोहन यादव को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का करीबी माना जाता है। वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय से आते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।

राज्य में दो डिप्टी सीएम

मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली। उसके बाद जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी मंत्री पद की शपथ ली। जानकारी के मुताबिक, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। 

बीजेपी ने कितनी सीटों पर हासिल की जीत?

बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अपनी सरकार रिपीट की है। प्रदेश की 230 सीटों में बीजेपी ने 163 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है। वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर सीमित हो गई। जाहिर है कि लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जाने वाला ये चुनाव परिणाम काफी अहम है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here