Lakhimpur Kheri: Sambit Patra ने Rahul Gandhi को घेरा, कहा- गांधी परिवार का किसानों से लेनादेना नहीं, बस फैला रहे भ्रम

0
398
Sambit Patra
संबित पात्रा। (फाइल फोटो)।

Lakhimpur Kheri: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लखीमपुर खीरी के दौरे को लेकर कांग्रेस नेता पर निशाना साधा है। संबित पात्रा ने कहा,’लखीमपुर खीरी में जो कुछ भी हुआ है, वो दुःखद है। हमने उसके पश्चात देखा है कि चाहे किसान संगठन हो, चाहे प्रशासन दोनों ने मिलकर बातचीत की, दोनों के बीच में समन्वय हुआ, दोनों ने बातचीत करके कुछ निष्कर्ष निकाले। मुख्यत: जो निष्कर्ष था वो एक निष्पक्ष जांच का था।’

‘राहुल विशेषज्ञ नहीं फिर भी उठाते हैं सवाल’

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘पोस्टमॉर्टम पर किसी ने अगर सवाल नहीं उठाए, तो राहुल गांधी उसके विशेषज्ञ न होने के बाद भी उस पर भ्रम फैलाकर वातावरण को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं। गांधी परिवार का किसानों से कोई लेनादेना नहीं है। गांधी परिवार का केवल अपने परिवार से ही लेनादेना है।’

राजस्थान में किसानों पर लाठीचार्ज

उन्होंने कहा,’राजस्थान में धान की खरीदी के लिए कुछ किसान प्रशासन के सामने गए थे, उन पर लाठीचार्ज किया गया, वो किसान आज अस्पताल में भर्ती हैं, क्या राहुल गांधी जी ने इस पर राज्य के मुख्यमंत्री से बात की? राहुल गांधी लखीमपुर खीरी जाना चाहते हैं, पर क्या उन्होंने राजस्थान के किसानों की चिंता की?’

‘राहुल करते हैं वोटों की खेती’

संबित पात्रा ने कहा, ‘राहुल जी आप जो वोटों की खेती करने का प्रयास कर रहे हैं, इससे आप बचिए। देश में सबसे महत्वूपर्ण विषय है शांति की स्थापना। हिंसा न हो, शांति रहे, हम विकास के पथ पर अग्रसर हों, हर जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी का ये कर्तव्य है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here