सियासी रुप से भले हीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच छत्तीस का आंकड़ा हो और अरविंद केजरीवाल और शीला दीक्षित बेशक एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हों, लेकिन शीला दीक्षित की सेहत की चिंता अरविंद केजरीवाल को है। शीला दीक्षित इलाज के लिए फ्रांस जा रही हैं। वहां उनका हॉर्ट वॉल्व का रिप्लेसमेंट होना है। इस इलाज का पूरा खर्च केजरीवाल सरकार उठाएगी।

दरअसल, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इस साल जुलाई में दिल्ली सरकार के डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज को एक पत्र लिखकर फ्रांस में हॉर्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट के लिए सर्जरी करवाने का प्रस्ताव भेजा था। इस पर केजरीवाल के निर्देश जारी करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने फॉर्टिस हॉस्पिटल के चेयरमैन से विचार करने के लिए 4 सदस्यों की एक एक्सपर्ट कमिटी बनाने की इजाजत दे दी। अब एक्सपर्ट कमिटी जल्द ही सरकार को रिपोर्ट देगी और शीला दीक्षित फ्रांस में जाकर आसानी से सर्जरी करवा सकेंगी।

आपको बता दें कि अपने पत्र में शीला दीक्षित ने दिल्ली सरकार से जल्दी फैसला लेने का अनुरोध किया था। दीक्षित ने फ्रांस के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल का पत्र भी DGHS को भेजा है। जल्द ही कमेटी सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। सूत्रों के अनुसार 14 अगस्त को फ्रांस में शीला दीक्षित का ऑपरेशन हो सकता है।

—ब्यूरो रिपोर्ट, एपीएन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here