जम्मू और कश्मीर में त्राल के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। बताया जा रहा है इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

बताया जा रहा है मारे गए सभी आतंकी अंसार गजवत-उल-हिंद आतंकी समूह से जुड़े हुए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अरमपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी। इस सूचना के बाद शनिवार सुबह सेना, एसओजी और सीआरपीएफ के कोर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया।

जिसके बाद त्राल-अवंतीपोरा रोड पर सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने अंसार गजवत-उल-हिंद के 6 आतंकियों को मार गिराया। इनमें इसका डिप्टी चीफ सोलिहा भी शामिल था।

फिलहाल बनिहाल और श्रीनगर के बीच की ट्रेन सेवा और दक्षिण कश्मीर की इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने इस साल अब तक 250 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है। पिछले साल यह आंकड़ा 213 था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here