India Covid-19 Update : देश में Corona Cases की कमी, जानिए राज्यों में कितने हैं Case

0
258
Corona Update
Corona Update

India Covid-19 Update :स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकडों के मुताबिक आज मंगलवार को देश में पिछले 24 घंटों में 12,428 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए, जो कि 238 दिनों में सबसे कम है। देश का सक्रिय केसलोड (Active Case load) 1,63,816 है, जो 241 दिनों में सबसे कम है।

सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.48 प्रतिशत हैं और यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में 15,951 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए, जिसके बाद भारत की रिकवरी रेट 98.19 प्रतिशत हो गई है, जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक है। साथ ही, साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.24 प्रतिशत है, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 1.10 प्रतिशत पर बनी हुई है।

वहीं राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र के ठाणे में 169 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए है और 1 की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश में 252 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए और 1 की मौत हो गई, हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कुल 252 नए कोरोना के मामले सामने आए और एक मौत हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश ने अब तक 2,22,890 COVID-19 मामले दर्ज किए हैं। इनमें से 1,657 सक्रिय मामले हैं। वहीं असम में 326 ताजा कोरोना के मामले आए और 5 मौतें हुईं, वहीं रिकवरी रेट 296 है। उत्तर-पूर्वी राज्य में 2,535 सक्रिय मामले हैं।

Corbevax नवंबर तक 10 करोड़ खुराक की आपूर्ति करेगा

इस बीच, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में 102.94 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। बायोलॉजिकल ई लिमिटेड का कहना है कि COVID-19 वैक्सीन Corbevax को नवंबर के अंत तक रोल आउट किया जाएगा। हैदराबाद में एक कार्यक्रम में बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की प्रबंध निदेशक महिमा दतला ने कहा, “हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल ई लिमिटेड अपने कोरोनावायरस वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को नवंबर के अंत तक बाजार में लाएगी। लॉन्च के दिन हम करीब 10 करोड़ खुराक की आपूर्ति करेंगे। Corbevax कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में निर्मित तीसरा टीका है।

ये भी पढ़ें

Festive Season में Toyota ने लॉन्च की Innova Crysta Limited Edition, जानिए इसके फीचर्स

Tata Motors ने 5.49 लाख में लॉन्च किया PUNCH, जानिए खासियत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here