India Covid-19 Update : देश में Corona Cases की कमी, आज आए 13,596 नए Case

0
248
COVID-19
COVID-19

India Covid-19 Update : देश में कोरोना के मामलों में लगातार सुधार हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, आज बीते 24 घंटों में 13,596 मामले दर्ज किए गए, जबकि रविवार को 14,146 मामले आए थे।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देशभर में 166 मौतें हुई हैं। इसके बाद कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 4,52,290 पहुंच गई है। वहीं रविवार को सामने आए नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,40,81,315 हो गई है। देश में एक्टिव केसों की संख्या भी तेजी से गिर रही है। एक्टिव केस की संख्या दो लाख से नीचे पहुंच चुकी है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.42 प्रतिशत है, जो पिछले 114 दिनों में 3 प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.29 प्रतिशत है। वह भी पिछले 48 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे और 131 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

तेजी से घट रहा है कोरोना जांच

कोरोना संक्रमितों के मामले भले ही देश में कम आ रहे हों, दूसरी तरफ देश में कोरोना जांच भी तेजी से घट रहा है। आईसीएमआर के विशेषज्ञों का मानना है कि आरटीपीसीआर जांच कम होने से मिसिंग केस लगातार बढ़ रहे हैं। इनसे संक्रमण फैलने का खतरा है। रिपोर्ट में यह सामने आई है कि त्योहारों के दौरान बिहार व आंध्र प्रदेश में एक भी सैंपल की आरटीपीसीआर तकनीक से जांच नहीं हुई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 41,20,772 खुराकें लगाने के साथ देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 97.65 करोड़ (97,65,89,540) के पार पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here