India Covid-19 Update : देश में Corona Cases की कमी, Kerala में भी कम हुए Case

0
229
Corona Update
Corona Update

India Covid-19 Update : कोरोना को लेकर आज राहत की खबर है, स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आकड़ों के मुताबिक आज यानी बुधवार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,964 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 383 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 34,167 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर आज 3,01,989 पहुंच गई जो कि 186 दिनों में सबसे कम है। वहीं कुल मृतकों की संख्या 4,45,768 हो गई है और कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,27,83,741 हो गई है।

इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को देश में 24 घंटों में कोरोना के 26,115 मामले आए थे जबकि 252 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 34,469 संक्रमित मरीज ठीक हुए थे।  जबकि सोमवार को 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,256 नए मामले सामने आए थे, जबकि 295 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 43,938 संक्रमित मरीज ठीक हुए थे और एक्टिव मरीजों की संख्या 3,18,181 थी। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कुल संक्रमितों की संख्या का 0.90 फीसदी है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

केरल में सबसे ज्यादा मामले

कुछ राज्यों में कोरोना के अधिक मामले अभी भी आ रहे हैं, केरल में अभी भी पंद्रह हजार के ऊपर मामले आ रहे हैं। हालांकि यह पहले की तुलना में कम हैं, मंगलवार को राज्य में 24 घंटे में 15,768 नए मामले आए थे, जबकि 214 लोगों की जान गई थी। कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है, देश भर के कुल मामलों को लगभग 60 फीसदी अकेले केरल से आ रहा है।

तेजी से हो रहा है वैक्सीनेशन

सरकार संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेज कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों की माने तो अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 82,65,15,754 को पार कर गया है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर दो करोड़ लोगों को एक दिन में टीका लगाया गया था।

ये भी पढ़ें

UP Election : तीन दिनों तक चुनावी तैयारियों पर भाजपा के चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे मंथन

Chhattisgarh BJP के पूर्व मंत्री Rajinder Pal Singh Bhatia ने किया सुसाइड, जेब से मिली चिट्ठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here