India Covid-19 Update : देश में फिर से बढ़े Corona के मामले, Kerala में भी खतरा बरकरार

0
264
COVID Guidelines In India
COVID Guidelines In India

India Covid-19 Update : कोरोना के मामलों में कल की तुलना में बढ़त देखी जा रही है। कोरोना ने आज चिंता बढ़ी दी है, आज 24 घंटे में 30 हजार के पार नए मामले आएं हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 31,923 नए मामले आए हैं और 282 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 31,990 संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट गए हैं, सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर आज 3,01,604 पहुंच गई जो कि 187 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल मृतकों की संख्या 4,46,050 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,28,15,731 हो गई है।

बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,964 मामले आए थे, जबकि 383 लोगों की इससे मौत हुई थी। वहीं, 34,167 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए थे।
वहीं मंगलवार को देश में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,115 नए मामले आए थे, जबकि 252 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 34,469 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए थे। सोमवार को 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,256 नए मामले सामने आए थे, जबकि 295 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 43,938 संक्रमित मरीज ठीक हुए थे।

केरल में भी आज बढ़े मामले


केरल सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित राज्य है, देश भर आ रहे मामलों में से लगभग 60 फीसदी केरल से आ रहा है। यहां फिछले कुछ समय से राहत दिख रही थी, लेकिन अब फिर से यहां मामले बढ़े हैं। आज यानी गुरुवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में 19,675 नए मामले आएं हैं, जबकि 142 लोगों मौत हो गई।

तेजी से हो रहा है वैक्सीनेशन


बता दें कि कोरोना के संभावित तीसरे लहर को देखते हुए सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान की गति तेज कर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 83,39,90,049 हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 71,38,205 डोज लगाई

सरकारी वकील से अभद्रता पुलिस को पड़ी महंगी, दारोगा सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित

Bombay High Court से पूर्व Police Commissioner परमबीर सिंह को नही मिली राहत, Court ने याचिका की खारिज

Delhi Po

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here