Fuel Price: Petrol और Diesel के दाम स्थिर, जानें अपने शहर में क्‍या है Rate?

Fuel Price: देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।पिछले 17 दिनों में यह केवल तीसरी बार है जब ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

0
397
Fuel Price: update news petrol hindi
Fuel Price

Fuel Price: देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।पिछले 17 दिनों में यह केवल तीसरी बार है जब ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राज्य के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार,दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 105.41 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की कीमत 95.87 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.67 रुपये हो गई है।मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर क्रमश: 120.51 रुपये और 104.77 रुपये है। इससे आम आदमी को आज थोड़ी राहत महसूस हुई है।

petrol 2 28 march 2
Fuel Rate

राज्‍यों में कर की दर अलग होने से Fuel Price में फर्क

देश भर में दरों में वृद्धि की गई है,लेकिन स्थानीय कराधान हर राज्‍य में अलग होने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में थोड़ा फर्क देखने को मिल सकता है। मालूम हो कि 22 मार्च को दरों में संशोधन किया जा रहा है। करीब साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल की समाप्ति के बाद से बुधवार को कीमतों में 14 वीं वृद्धि देखी गई। अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुल मिलाकर 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

pet 2 1

जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम

petrol pic carry
शहरपेट्रोलडीजल
दिल्‍ली104.4596.71
नोएडा105.4597.01
गुरुग्राम105.8497.09
फरीदाबाद106.1597.39
मुंबई 120.05104.75
कोलकाता115.0199.81
चेन्‍नई110.83100.92
लखनऊ105.2396.81
बेंगलुरु111.0794.78

(नोट- कीमतें प्रति लीटर में दी गईं हैं)

विस्‍तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here