Taliban Cabinet पर Dr. Kumar Vishvas ने कहा, “आतंकियों” को न देखा करो हिकारत से, ”न जाने कौन सा “जाहिल” वज़ीर हो जाये..!”

0
528
Kumar Vishwas
कुमार विश्वास

Taliban Cabinet में बड़े आतंकियों को मंत्री बनाया गया है, इसे लेकर देश के जाने माने कवि एवं आम आदमी पार्टी के नेता Dr. Kumar Vishvas ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैै। वैसे तो डॉ. कुमार विश्‍वास समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय तो रखते ही है लेकिन इस बार उन्‍होंने तुकबंदी का सहारा लिया है।

“लगे जो तुक्का तो शायद वो तीर हो जाये, फटे जो दूध तो वो फिर पनीर हो जाये,
आतंकियों” को न देखा करो हिकारत से, न जाने कौन सा “जाहिल” वज़ीर हो जाये..!”

तालिबान कैबिनेट की घोषणा के बाद से देश के तमाम लोग लगातार सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। तालिबान कैबिनेट में एक से एक खूंखार आतंकियों (Terrorist) को शामिल किया गया है, इनमें से अधिकांश को यूनाइटेड नेशंस (United Nations) और अमेरिका ने मोस्ट वांटेड घोषित किया हुआ है।

तालिबान कैबिनेट को लेकर Dr Kumar Vishvas द्वारा किए गए ट्वीट को एक यूजर ने रीट्वीट करते हुए लिखा है, US-UN की Terrorist List में शामिल ईनामी आतंकी एक देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बन गए। UN को अब भंग कर देना चाहिए और अमेरिका की औकात क्या है, विश्व देख रहा है।

बता दें कि तालिबान कैबिनेट में शामिल कई मंत्रियों पर अमेरिका ने इनाम घोषित किया है, इनका ISI और अलकायदा से संबंध हैं। इनमें सबसे बड़ा आतंकी है सिराजुद्दीन हक्कानी। पाकिस्तान इशारे पर हक्कानी नेटवर्क को अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं। पाकिस्तान के इशारे पर आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क (Haqqani Network) को अहम पद मिला है। नई कैबिनेट के 33 मंत्रियों में से 20 हक्कानी नेटवर्क से जुड़े हैं। तालिबान ने सिराजुद्दीन हक्कानी (Sirajuddin Haqqani) को कार्यवाहक आंतरिक मंत्री (Acting Interior Minister) बनाया है।

हक्कानी संघीय जांच ब्यूरो (FBI) की ‘मोस्ट वांटेड’ सूची में शामिल है, जिसके सिर पर $ 10 मिलियन डॉलर का इनाम है। अमेरिका ने उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। एफबीआई के अनुसार यह व्यक्ति सिराज, खलीफा, मोहम्मद सिराज, सरजादीन, सिराजुद्दीन, सेराज, अरकानी और खलीफा साहिब सहित कई नामों से जाना जाता है। एफबीआई के अनुसार, हक्कानी 2008 में पूर्व अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई पर हत्या के प्रयास की योजना बनाने में भी कथित रूप से शामिल था।

ये है Taliban Cabinet

प्रधानमंत्री : मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद
उप-प्रधानमंत्री : मुल्ला बरादर
उप-प्रधानमंत्री : अब्दुल सलाम हनाफी
कार्यवाहक गृहमंत्री : सिराजुद्दीन हक्कानी
कार्यवाहक रक्षा मंत्री : मुल्ला याकूब
कार्यवाहक वित्त मंत्री : मुल्ला हिदायतुल्ला बदरी
कार्यवाहक विदेश मंत्री : मावलावी आमिर खान मुतक्की
कार्यवाहक शिक्षा मंत्री : मावलावी नूरुल्ला मुनीर
कार्यवाहक न्याय मंत्री : अब्दुल हकीम शरीय
कार्यवाहक उच्च शिक्षा मंत्री : अब्दुल बाकी हक्कानी
कार्यवाहक ग्रामीण पुनरुद्धार एवं विकास मंत्री : मुल्ला मोहम्मद यूनुस अखुंदजादा
शरणार्थी मामलों के कार्यवाहक मंत्री : खलीलउर्हमान हक्कानी
कार्यवाहक लोक कल्याण मंत्री : मुल्ला अब्दुल मनन ओमारी
कार्यवाहक दूरसंचार मंत्री : नजीबुल्ला हक्कानी
कार्यवाहक पेट्रोलियम एवं खनन मंत्री : मुल्ला मोहम्मद एसा अखुंद
कार्यवाहक जल एवं ऊर्जा मंत्री : मुल्ला अब्दुल लतीफ मंसूर
कार्यवाहक नागरिक उड्डयन एवं परिवहन मंत्री : हमीदुल्लाह अखुंदजादा-कार्यवाहक सूचना एवं संस्कृति मंत्री : मुल्ला खैरुल्लाह खैरख्वाह
कार्यवाहक उद्योग मंत्री : कारी दिन हनीफ
कार्यवाहक हज मंत्री : मावलावी नूर मोहम्मद साकिब
सीमा एवं आदिवासी मामलों के कार्यवाहक मंत्री : नूरउल्लाह नूरी
उप विदेश मंत्री : शेर मोहम्मद स्टेनेकजई
उप रक्षा मंत्री : मुल्ला मोहम्मद फाजिल
उप गृहमंत्री : मावलावी नूर जलाल
उप सूचना एवं संस्कृति मंत्री : जबीउल्लाह मुजाहिद
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ : कारी फसीहुद्दीन
सेना प्रमुख : मुल्ला फजल अखुंद
खुफिया विभाग के कार्यवाहक निदेशक : अब्दुल हक वासिक
खुफिया विभाग का उपप्रमुख : मुल्ला तजमीर जावद
खुफिया विभाग का प्रशासनिक उपप्रमुख : मुल्ला रहमतुल्ला नजीब
केंद्रीय बैंक के कार्यवाहक निदेशक : हाजी मोहम्मद इदरिस
राष्ट्रपति के प्रशासनिक कार्यालय के कार्यवाहक निदेशक : अहमद जान अहमदी
दावत-उ-इरशाद के कार्यवाहक मंत्री : शेख मोहम्मद खालिद
आंतरिक मादक पदार्थ निरोध मामलों का उपमंत्री : मुल्ला अब्दुलहक अखुंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here