Bihar के DGP के बिगड़े बोल, कहा- ‘मां-बाप की मर्जी से शादी, वरना वेश्यावृत्ति’; Nitish kumar ने दी सफाई

0
417
DGP, Daroga

Bihar के DGP एसके सिंघल के बयान पर हंगामा मचा है। उन्होंने Nitish kumar की समाज सुधार यात्रा के दौरान समस्‍तीपुर में आयोजित एक जनसभा में कहा कि अपनी मर्जी से शादी करने वाली बेटियों को वेश्‍यावृत्ति में धकेल दिया जाता है। डीजीपी ने बेटियों को नसीहत दी कि अपनी मर्जी से शादी न करें वरना परिणाम बुरा हो सकता है।

उन्‍होंने कहा कि इस तरह से शादी करने वाली बेटियों की न सिर्फ हत्या हो जाती है, बल्कि कई बेटियों को तो वेश्यावृति में भी धकेल दिया जाता है। डीजीपी ने साफ कहा कि इसके इतने दुखद परिणाम होते हैं कि जिंदगी भर मां-बाप को तकलीफ होती है।

सीएम नीतीश ने दी DGP के बयान पर ‘सफाई

Nitish Kumar, DGP

समाज सुधार अभियान के तहत समस्तीपुर पहुंचे बिहार के डीजीपी के लड़कियों पर दिए गए बयान पर हंगामा मचा है। देश भर में लोग उनके बयान की निंदा कर रहे हैं। वहीं शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी के बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि “जिसकी जहां मर्जी हो वहां शादी करें, जिससे मर्जी उससे करें, उसमें कहां कोई दिक्कत है। नीतीश कुमार ने कहा करि ये तो सबकी आजादी है।”

ये भी पढ़ें

https://youtu.be/Nwb8yxUzSVs

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here