Demonetisation: नोटबंदी की बरसी पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, बोले- Srinivas BV, ‘हम सावरकर की तरह झुकेंगे नहीं’

0
340
Srinivas BV
Srinivas BV

युवा कांग्रेस ने आज नोटबंदी को अर्थतंत्र की बरसी के तौर पर मनाया और रिजर्व बैंक के बाहर प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस की ओर से कहा गया, ‘5 साल पहले प्रधानमंत्री द्वारा थोपी गई नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने का काम किया है। आज श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार के मूर्खतापूर्ण फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।’

श्रीनिवास बीवी ने पीएम मोदी पर बोला हमला

श्रीनिवास बीवी ने इस मौके पर कहा कि नोटबंदी अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि मोदी इतने बड़े घोटाले पर मुंह कब खोलेंगे। पीएम मोदी ने कहा था कि काला धन वापस होगा लेकिन नहीं हुआ। नोटबंदी के चलते देश में इतन युवा बेरोजगार हो गए। पीएम मोदी ने कहा था कि नोटबंदी अगर गलत फैसला साबित होता है तो चौराहे पर माफी मांगेंगे लेकिन 5 साल हो गए हैं। अब तक माफी नहीं मांगी।

उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिल्ली पुलिस के जवान उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में ठूंस रहे हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस को इसके लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जानलेवा नोटबन्दी के 5 साल बाद भी, देश के चौराहों पर मोदी का इंतजार है। सवाल पूछने पर RBI के बाहर हमें गिरफ्तार किया गया है, लेकिन ये लड़ाई अंजाम तक जारी रहेगी।’

उन्होंने कहा, ‘आप गिरफ्तार करो, मारो या केस फाइल करो। लेकिन हमसे सावरकर की तरह झुकने के लिए मत कहो। लेकिन जानलेवा नोटबन्दी पर जवाब देना होगा।

यह भी पढ़ें: Congress: जानें, देश में जब बनेगी कांग्रेस की सरकार तो क्या होगा पहला फैसला?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here