यूपी में बदमाशों का तांडव लगातार बढ़ता ही रहा है। लगातार हो रहे एनकांउटर के बाद भी बदमाश इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि अब आम जनता के साथ साथ विधायकों को भी निशाना बना रहे हैं। बीते कुछ दिनों में व्हाट्सऐप के जरिए बीजेपी के करीब 25 विधायकों से 10-10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। सिर्फ इतना ही नहीं पैसे नहीं देने पर विधायकों के परिजनों की हत्या की धमकी भी दी गई है।

बताया जा रहा है कि लखनऊ, सीतापुर, बुलंदशहर और शाहजहांपुर सहित कई जिलों के बीजेपी विधायकों को ऐसे धमकी भरे मैसेज मिले हैं। इन मैसेज में भेजने वाले ने अपना नाम अली बुदेश भाई लिखा है। मामले के पुलिस के संपर्क में आने के बाद केस दर्ज कर सभी विधायकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं क्राइम ब्रांच, एसटीएफ, साइबर क्राइम सेल सहित अन्य एजेंसियां जांच में जुटी हैं।

वहीं इस मामले में विधानसभा से विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराई है। बता दें जिस नंबर से यह धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं, वह नंबर दुबई का बताया जा रहा है।

Demand of 10 lacks from the 25 MLAs In yogiraj And Threat of death

इस बारे में आईजी रेंज सुजीत कुमार पांडेय ने 25 विधायकों को ऐसे मैसेज मिलने की पुष्टि की है। हालांकि रंगदारी मांगने और धमकी देने वाले शख्स का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। वहीं इस मामले में बुलंदशहर की डिबाई सीट से बीजेपी विधायक डॉ. अनिता लोधी राजपूत से मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर बात भी की। साथ ही उनसे कहा, कि वह इस मामले में चिंता न करें। इस बारे में महिला विधायक अनीता राजपूत ने बताया, कि उनसे 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है और नहीं देने पर उनके परिवार पर हमले की धमकी दी गई है। धमकी के बाद विधायक ने गाजियाबाद पुलिस को जानकारी दे दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Capture2

इस बारे में आईजी रेंज सुजीत कुमार पांडेय ने 25 विधायकों को ऐसे मैसेज मिलने की पुष्टि की है। हालांकि रंगदारी मांगने और धमकी देने वाले शख्स का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। वहीं इस मामले में बुलंदशहर की डिबाई सीट से बीजेपी विधायक डॉ. अनिता लोधी राजपूत से मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर बात भी की। साथ ही उनसे कहा, कि वह इस मामले में चिंता न करें। इस बारे में महिला विधायक अनीता राजपूत ने बताया, कि उनसे 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है और नहीं देने पर उनके परिवार पर हमले की धमकी दी गई है। धमकी के बाद विधायक ने गाजियाबाद पुलिस को जानकारी दे दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here