Covid-19 Updates: तीन दिनों तक मरीजों की स्थिति ठीक रहने पर टेस्टिंग की जरूरत नहीं

0
267

Covid-19 updates: स्वास्थ्य मंत्रालय के हेल्थ बुलेटिन में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कई अहम जानकारी साझा की हैं। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में COVID-19 मामले तेज़ी से बढ़े हैं। 159 देशों में मामले बढ़ रहे हैं। यूरोप के 8 देशों में पिछले 2 सप्ताह में 2 गुना से अधिक वृद्धि दर्ज़ की गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 9,55,319 के करीब है। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर लव अग्रवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन के कारण विश्व स्तर पर कुल 115 मौतों की पुष्टि हुई और भारत में 1 मौत हुई है।

corona
corona

Covid-19 updates: देश की पॉजिटिविटी रेट 11.25 प्रतिशत

लव अग्रवाल ने कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट 22.39%, पश्चिम बंगाल में 32.18%, दिल्ली में 23.1% और यूपी में 4.47% है। लव अग्रवाल ने कहा कि 30 दिसंबर को पॉजिटिविटी रेट 1.1 फीसदी थी, वो बढ़कर 11.05 फीसदी हो गई है।

corona
Covid-19 Updates

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि COVID स्थिति पर पीएम द्वारा समीक्षा बैठक के बाद हमने हल्के और मध्यम मामलों में वर्गीकृत गंभीरता के साथ अपनी डिस्चार्ज नीति को संशोधित किया है। लव अग्रवाल ने कहा कि अब हल्के लक्षण वाले संक्रमितों को पॉजिटिव पाए जाने के सात दिन बाद डिस्चार्ज किया जा सकता है। इस दौरान अगर लगातार तीन दिन तक मरीज की स्थिति ठीक रहती है और उसे बुखार नहीं आता है तो डिस्चार्ज के लिए टेस्टिंग की भी जरूरत नहीं होगी।

Covid-19 updates: पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस से 1,94,720 संक्रमित

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,94,720 नए मामले आए हैं जबकि 442 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं, 60,405 लोग ठीक हुए हैं। इसके बाद अब देश में कुल मामलों की संख्या 3,60,70,510 है। वहीं, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 4,868 है।

ये भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here