Corona Case in India: कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, भारत में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 2,593 नए केस, 44 लोगों की हुई मौत

बता दें कि बढ़ते मामलों के चलते देश की राजधानी दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा के कुछ जिलों में मास्क को फिर से अनिवार्य कर दिया गया है।

0
212
Corona Update: top news on health today
Corona:

Corona Case in India: देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,593 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद अब भारत में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 15,873 हो गए। वहीं बीते 24 घंटे में 44 लोगों की कोरोना से मौत भी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार भारत में अब तक 187.65 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। 2,593 नये मामले सामने आने से भारत में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,57,545 हो गई हैं। वहीं 44 मरीजों के जान गंवाने से मृतक संख्या 5,22,193 पर पहुंच गई है। जानकारी अनुसार बढ़ते संकट को देखते हुए पीएम मोदी 27 अप्रैल को राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं।

Corona Case in India
Corona Case in India

बता दें कि बढ़ते मामलों के चलते देश की राजधानी दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा के कुछ जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क को फिर से अनिवार्य कर दिया है, इन जगहों पर लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना होगा और मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपए का फाइन भी देना पड़ेगा।

Corona Case in India: दिल्ली में कोरोना के मरीज

सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज दिल्ली, महाराष्ट्र से सामने आ रहे है। बात अगर दिल्ली की करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1094 नए मरीज मिले है। बता दें कि बीते दिन दिल्ली में 1042 नए मरीज आए थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर बढ़कर 4.82 प्रतिशत हो गई है।

APN News Live Updates
Corona Case in India

यूपी में कोरोना के मरीज

वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना 226 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्‍या 1122 है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यूपी में शनिवार को एक मरीज की मौत हो गई। प्रयागराज जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है।

Corona Update
Corona Case in India

हरियाणा में कोरोना के मरीज

हरियाणा में भी कोरोना मामले बढ़ने लगे है। शनिवार को 385 केस मिले। वहीं संक्रमण दर 3.48% है। प्रदेश में फिर से टेस्टिंग बढ़ा दी गई है।

मिजोरम में कोरोना के मरीज

मिजोरम में कोरोना वायरस के 77 नए मामले सामने आए। राज्य में सक्रिय मामले 662 और कुल डिस्चार्ज 2,25,423 है।

संबंधित खबरें:

Delhi Corona New Guidelines: दिल्ली में शुरू हो गई कोरोनो की चौथी लहर? दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी किए नए निर्देश, अभिभावक पढ़ लें सभी बातें

Coronavirus Cases in India: कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, भारत में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 2,067 नए केस, 40 लोगों की हुई मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here