Corona Latest Update: देश में Omicron के मामले 2,000 के पार, कई राज्यों में लागू किया गया Curfew

0
236
Omicron cases
Omicron cases

Corona Latest Update: पूरे देश में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में तो Weekend Curfew और Night Curfew लग चुका है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 58,097 नए केस सामने आए हैं और 534 मरीजों की मौत हुई है। देश में कोरोना का Positivity Rate बढ़कर 4.18% हो गया है। दिल्ली में सबसे ज्यादा 8.50% पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया है।

corona

वहीं कोरोना के नए वैरिएंट Omicron के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार की सुबह बताया है कि देश में Omicron के मामलों की कुल संख्या 2,135 पहुंच चुकी है। जिसमें सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। अब तक महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 653 और दिल्ली में 464 मामले मिल चुके हैं।

इन राज्यों में तेजी से फैल रहा Omicron

अब देश में कुल 24 राज्यों में कोरोना का नया वैरिएंट Omicron फैल चुका है। जिसमें Maharashtra और Delhi के हालात सबसे खराब दिख रहे हैं। इस समय Omicron के सबसे अधिक एक्टिव केस Maharashtra में हैं। यहां कुल मरीजों की संख्या 653 हैं जिसमें से 259 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

Delhi में Omicron के कुल 464 मामले हैं, जिनमें से 57 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। Kerala में भी Omicron रफ्तार पकड़ चुका है, अभी वहां 185 मामले हैं जिसमें से 58 लोग घर जा चुके हैं। Rajasthan में 174, Gujarat में 154 , Tamil Nadu में 121 Active Cases हैं। वहीं Himachal Pradesh, Ladakh और Manipur में अभी भी 1-1 केस ही बरकरार है।

Omicron

देश के कई राज्यों में लागू किया गया कर्फ्यू नियम

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन वैरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है। जिसे देखते हुए कल दिल्ली सरकार ने नियमों में और सख्ती कर दी है। अब दिल्ली में Night Curfew के साथ-साथ Weekend Curfew भी लगाया जाएगा।

Arvind Kejriwal on Omicron threat

वहीं बिहार में 6 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक Night Curfew का एलान किया गया है। सभी Pr-School से आठवीं कक्षा तक के स्कूल और कोचिंग बंद रहेंगे और उससे ऊपर की कक्षाओं के स्कूल, कोचिंग एवं शिक्षण संस्थान 50 प्रतिशत की क्षमता से खुलेंगे।

Corona Update

पंजाब सरकार ने मंगलवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट और कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण Night Curfew लगा दिया है। यह पाबंदी 15 जनवरी 2022 तक लागू रहेगी। साथ ही Bar, Cinema Hall, Malls, Restaurant, Spa 50 प्रतिशत के क्षमता से खुलेंगे। केवल Fully Vaccinated कर्मचारियों और सरकारी अधिकारियों को ही दफ्तर में आने की अनुमति होगी।

Charanjit Singh Channi

देश में का Corona Latest Update

  • कुल मामले: 35,018,358
  • सक्रिय मामले: 2,14,004
  • कुल रिकवरी: 3,43,21,803
  • कुल मौतें: 4,82,551
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,47,72,08,846
  • कुल ओमिक्रोन मामले: 2,135
  • कुल ओमिक्रोन रिकवरी: 828
Capture 2

MOH ने शेयर किया राज्यों में Omicron का Data

यह भी पढ़ें:

Bihar Corona Update: बिहार के दोनों डिप्टी सीएम कोरोना पॉजिटिव; Mall, सिनेमा, क्लब, Swimming Pool, स्टेडियम, जिम, पार्क बंद

Corona in Bollywood: Sonu Nigam भी कोरोना की चपेट में, पत्नी और बेटे का टेस्ट भी आया Positive

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here