दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रविवार रात जामिया यूनिवर्सिटी (Jamia University) के पास हुई फायरिंग के बाद घटनास्थल पर कोई भी कारतूस मिलने की बात से इंकार किया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस संबंध में एक मामला दर्ज की गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें, अज्ञात बदमाशों ने जामिया विश्वविद्यालय के बाहर गोलीबारी (Jamia Firing) की थी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। फायरिंग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बता दें जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर रविवार रात दो बदमाशों के कथित तौर पर गोलीबारी हुई थी।

इस संबंध में ‘जामिया समन्वय समिति’ने एक बयान जारी किया बयान के अनुसार, हमलावर लाल रंग की मोटरसाइकिल पर आए थे। बयान में कहा गया है कि एक बदमाश ने लाल रंग की जैकेट पहन रखी थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता और सशस्त्र अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत हत्या की कोशिश का एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। जामिया नगर में इस एक ही सप्ताह में गोलीबारी की यह तीसरी घटना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here