Corona Case in India: देश में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, एक दिन में 2 हजार से कम आए मरीज

यूपी में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज हुई है। जारी किए गए रिपोर्ट में 24 घंटे में 138 नए संक्रमण के मामले सामने आएं है।

0
219
APN News Live Updates
APN News Live Updates

Corona Case in India: भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में अब राहत देखने को मिल रही है। देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,569 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 19 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। कल 2,841 केस सामने आए थे। बीते 4 हफ्तों से कोरोना के मामलों में इजाफा देखा जा रहा था लेकिन अब 2 से 3 दिनों में कोरोना के कम केस मिल रहे हैं। जिसके बाद भारत में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 16,400 हो गई है। जबकि 24 घंटे में 2,467 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह 0.04 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

Corona Case in India
Corona Case in India

Corona Case in India: दिल्ली में कोरोना केस

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों को अनुसार एक दिन में दिल्ली में 377 मामले मिले हैं। वहीं कल 677 केस कोरोना के मिले थें। कोरोना से एक और मरीज की मृत्यु हो गई वहीं, 1306 मरीजों ने कोरोना को हराया है। संक्रमण दर 3.37 प्रतिशत दर्ज की गई।

यूपी में कोरोना केस

यूपी में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज हुई है। जारी किए गए रिपोर्ट में 24 घंटे में 138 नए संक्रमण के मामले सामने आएं है। वही 186 लोग रिकवर हुए। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 97 तक पहुंच गई है।

Corona Cases in India
Corona Cases in India

हरियाणा में कोरोना केस

हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 218 संक्रमित मिले हैं। वहीं कोरोना से 428 लोग ठीक भी हुए हैं। राज्य में कुल अब 1930 एक्टिव केस हो गए हैं। सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 166 और फरीदबाद में 28 आए हैं। प्रदेश में कोरोना का 98.74 रिकवरी 2.7% पॉजिटिविटी, प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में कोरोना केस

महाराष्ट्र में कोरोना के 129 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं कोरोना से 121 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं एक भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है। राज्य में कुल अब 1,526 एक्टिव केस हो गए हैं। इसी तरह राज्य में रिकवरी रेट 98.11% और डेथ रेट 1.87% दर्ज किया गया है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here