Chhattisgarh-Mizoram Voting: छत्तीसगढ़ में पहले फेज में 20 सीटों पर 70.87% मतदान, मिजोरम में 77.39 रहा वोटिंग प्रतिशत

0
548

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की शुरूआत हो चुकी है। आज मंगलवार (7 नवंबर) को मिजोरम की सभी 40 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। वहीं, छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के तहत वोट डाले गए। इस बीच सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए थे।

छत्तीसगढ़ की 10 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतगणना शुरू हुई जोकि दोपहर 3 बजे तक चली। वहीं, बाकी सीटों पर 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चली। वहीं मिजोरम में सुबह 7 बजे शुरू हुई मतगणना शाम 4 बजे खत्म हुई।

बता दें, मिजोरम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8.57 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला किया। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर राज्य के 40,78,681 मतदाता 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने की भूमिका में रहे।

FotoJet 59
Chhattisgarh-Mizoram Voting Live

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: दंतेवाड़ा में 2 किलो IED बरामद

सुरक्षाबल के जवानों ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 2 किलो आईईडी बरामद किया। सीआरपीएफ 111 बटालियन के जवानों ने इसे बरामद किया। सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों ने आज सुबह ही आईईडी प्लांट की थी और मतदान दलों के वापसी के दौरान इन्हें ब्लास्ट करने की योजना बनाई गई थी।

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?

मिजोरम में अबतक 69.86 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं छत्तीसगढ़ में 59.19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया।

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में 3 जवान घायल

सुकमा के ताड़मेटला में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल हो गए हैं, ये जवान सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के बताए जा रहे हैं। जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है।

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: मिजोरम में 3 बजे तक 69 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, मिजोरम में रिकॉर्ड मतदान जारी है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार मिजोरम में 69.86 फीसदी वोटिंग हुई है।

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: छत्तीसगढ़ में मिजोरम में 3 बजे तक 59.19 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 59.19 फीसदी वोटिंग हुई है। 3 बजे तक के ताजा आंकड़ों में मतदान में काफी उछाल दर्ज किया गया है।

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में अबतक सबसे कम वोटिंग

चुनाव आयोग के प्राप्‍त आंकड़ों के मुताबिक, बीजापुर में सबसे कम 20.9 प्रतिशत मतदान हुआ।

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में अबतक सबसे ज्यादा मतदान

चुनाव आयोग के प्राप्‍त आंकड़ों के अनुसार भानुप्रतापपुर में सबसे ज्यादा 61.83 प्रतिशत वोटिंग हुई।

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: मिजोरम में 1 बजे तक बंपर वोटिंग

चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक राज्य में 52.73 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: छत्तीसगढ़ में 1 बजे तक 44.55 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: मिजोरम में सुबह 11 बजे तक 32.68 प्रतिशत मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होने के बाद मिजोरम में 11 बजे तक 32.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं, सुबह 9 बजे तक 12.80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। बता दें, 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए मतदान दोपहर 3 बजे तक चलेगा।

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: छत्तीसगढ़ की इन 10 सीटों पर शाम 3 बजे तक हुई वोटिंग

  • अंतागढ़
  • भानुप्रतापपुर
  • कांकेर
  • केशकाल
  • कोंडागांव
  • नारायणपुर
  • दंतेवाड़ा
  • बीजापुर
  • कोंटा

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: छत्तीसगढ़ की इन 10 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग

  • खैरागढ़
  • डोंगरगढ़
  • राजनांदगांव
  • डोंगरगांव
  • खुज्जी
  • पंडरिया
  • कवर्धा बस्तर
  • जगदलपुर
  • चित्रकोट

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: भाजपा ने हमेशा आदिवासी कल्याण को प्राथमिकता दी -पीएम मोदी

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हमारे आदिवासी भाई-बहनों की आबादी 9-10 करोड़ के आसपास है, लेकिन आजादी के बाद, दशकों तक कांग्रेस के लिए आदिवासियों का कोई वजूद ही नहीं था, उन्हें उनके नसीब पर छोड़ दिया गया था। कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की, आपके बच्चों के बारे में नहीं सोचा। जबकि भाजपा ने हमेशा आदिवासी कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: अकलतारा में हिमंत बिस्वा सरमा का रोड शो

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अकलतारा में रोड शो किया। बता दें कि बीजेपी भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनावी मैदान में उतरी है।

FotoJet 60
हिमन्त बिश्व शर्मा का रोड शो

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग हुई है। खबर है कि मतदान के दौरान यह हमला हुआ है। इलाके में भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक करीब 23 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 22.97 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। 20 सीटों जारी मतदान में लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि, राज्य की नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर शाम 3 बजे तक ही मतदान होगा। बाकी 10 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: छत्तीसगढ़ के बस्तर में वोटिंग का उत्साह

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक बस्तर जिले में वोटिंग करने आए लोगों ने मतदान के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाकर लोकतंत्र का पर्व मनाया।

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: मिजोरम में 30 फीसदी के पार पहुंचा वोटिंग का आंकड़ा

चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, 11 बजे तक मिजोरम में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग दर्ज की गई है। मिजोरम में 11 बजे तक 31.03 फीसदी मतदान हुआ है। यहां भी लोगों में मतदान को लेकर उत्साह साफ नजर आ रहा है।

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: मिजोरम के मुख्यमंत्री ने किया मतदान

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने वोट डालने के बाद कहा, “मुझे विश्वास है कि हम सरकार बनाने में सक्षम होंगे और हम अपने निर्वाचन क्षेत्र आइजोल ईस्ट 1 में भारी जीत हासिल करेंगे।” बता दें कि सुबह मशीन में तकनीकी खराबी के कारण वह मतदान नहीं कर सके थे।

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live: नक्सलवाद पर बोले CM भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “हमने 5 साल में जो काम किया है उससे नक्सलवाद काफी हद तक पीछे हट गया है। इसी का नतीजा है कि गांवों के अंदर पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। लोग अपने गांव में ही वोट करेंगे।”

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here