Chhath Puja: अरविंद केजरीवाल सरकार का U-Turn,LG को पत्र लिखकर छठ पूजा समारोह के लिए मांगी अनुमति

0
327
Sand Mining Case:

Chhath Puja:दिल्ली में छठ पूजा को लेकर जारी विवाद का अंत होता दिख रहा् है। भारी विरोध के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने यूटर्न ले लिया है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की तरफ से एलजी को पत्र लिखकर छठ पूजा समारोह के लिए अनुमति देने की मांग की गयी है। पत्र में लिखा गया है कि यह पर्व वैदिक आर्य संस्कृति का एक अहम हिस्सा है।

जय छठी मैया …आस्था के आगे ज़िद्द टूटी: मनोज तिवारी

बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने ट्वीट कर फैसले का स्वागत किया है उन्होंने लिखा है कि जितनी कहानी आज चिट्ठी में लिखे हो दिल्ली के मुख्यमंत्री जी ..ये सब प्रतिबंध लगाते याद नही था क्या ? ख़ैर देर आए दूरस्त आए… चलो मिल कर छठ मनाए…छठी मैया की जय। सब कोविड के नियमों अनुसार अनुशासित तरीक़े से छठ घाट पर मनाएँगे

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र

मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उनकी नियत पर सवाल खड़ा किया है। पत्र में तिवारी ने तुष्टिकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है कि अब आपकी तरफ से केंद्र सरकार को पत्र लिखे जा रहे है। लेकिन अगर ये आपकी नियत छठ पूजा कराने की होती तो आप सितंबर में छठ पूजा पर प्रतिबंध लगाने से पहले केंद्र को पत्र लिखते।

बीजेपी की तरफ से हुए थे प्रदर्शन

इससे पहले छठ पूजा बैन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे मनोज तिवारी घायल हो गए थे। दरअसल बीते साल कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली की खराब स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों के विषय में काफी सोच-समझ कर फैसला ले रही है। यही कारण है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में यमुना नदी और अन्य स्थानों पर सार्वजनिक तौर पर ‘छठ’ पर्व मनाये जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

दिल्ली में अभी भी कोरोना संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, जिसके कारण दिल्ली सरकार अब भी अलर्ट मोड पर चल रही है। बता दें कि पिछले साल भी दिल्ली सरकार और हाईकोर्ट ने छठ पूजा पर रोक लगा दी थी उस वक्त भी केजरीवाल और मनोज तिवारी के बीच ट्विटर वॉर हुई थी।

UP Election: अखिलेश यादव मिले फूलन देवी की मां से, निषाद वोटों पर है निशाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here