मीडिया से बात करते हुए फूट-फूटकर रो पड़े Chandrababu Naidu, कहा- जब तक सीएम नहीं बनूंगा विधानसभा का मुंह नहीं देखूंगा

0
416
chandrababu naidu

Chandrababu Naidu मीडिया से बातचीत के दौरान फूट-फूट कर रो पड़े। उन्होंने एलान किया कि वह मौजूदा कार्यकाल के दौरान आंध्र प्रदेश विधानसभा में दाखिल नहीं होंगे। नायडू ने कहा कि YSR कांग्रेस के सदस्यों द्वारा विधानसभा में उन्हें और उनकी पत्नी को अपमानित किया गया। जिसके विरोध में ये फैसला उन्होंने लिया है। बता दें कि चंद्रबाबू नायडू तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष हैं और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं।

‘सदन में चंद्रबाबू और उनकी पत्नी का हुआ अपमान’

नायडू ने कहा, इस घटना के बाद मैं इस सभा में शामिल नहीं होऊंगा। मैं दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद ही सदन में लौटूंगा। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन महिला सशक्तिकरण पर बहस के दौरान विधानसभा में 71 वर्षीय नायडू अपने और अपनी पत्नी के खिलाफ YSR कांग्रेस के सदस्यों द्वारा की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों पर काफी दुखी और भावुक दिखे।

चंद्रबाबू नायडू टीडीपी राज्य मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए फूट-फूट कर रो पड़े। उन्होंने कहा, मेरी पत्नी कभी राजनीति में नहीं रहीं। चाहे मैं सत्ता में रहूं या बाहर, मेरे जीवन के हर कदम पर मुझे प्रोत्साहित करने के अलावा उन्होंने कभी भी राजनीति में हस्तक्षेप नहीं किया। फिर भी YSR कांग्रेस ने मेरी पत्नी को अपमानित करने की कोशिश की।

‘विपक्ष को कुचलने की कोशिश की जा रही है’

नायडू ने कहा कि उन्होंने अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में कभी इतना कष्ट महसूस नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में कई संघर्षों, उतार-चढ़ावों का सामना किया। मैंने विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में कई गरमागरम बहसें देखीं। लेकिन विपक्ष को इस तरह से इससे पहले कभी कुचला नहीं गया।’

उन्होंने कहा, ‘ज्यादा दुख की बात यह है कि जब सत्ता पक्ष के सदस्य मेरी पत्नी का नाम घसीटते हुए गालियां दे रहे थे तो स्पीकर मूकदर्शक बने रहे। मुझे बाकी कार्यकाल के लिए विधानसभा से दूर रहने के मेरे फैसले पर बोलने का मौका भी नहीं दिया। मैं पिछले ढाई साल से अपमान का सामना कर रहा हूं।’

सीएम बनने के बाद ही सदन में लौटूंगा- चंद्रबाबू

उन्होंने मीडिया से कहा, ‘जब मेरी इज्जत नहीं है, तो ऐसी सभा में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है। मैं अपनी लड़ाई लोगों तक ले जाऊंगा और उनका समर्थन मांगूंगा। मैं मुख्यमंत्री के रूप में लोगों का जनादेश मिलने के बाद ही विधानसभा में लौटूंगा।’

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh के महोबा में बोले PM Modi- वो उत्तर प्रदेश को लूटकर नहीं थकते थे, हम काम करते-करते नहीं थकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here