बीजेपी आज अपना 38वां स्थापना दिवस मना रही है…इस मौके पर पीएम  नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रमुख अमित शाह ने देशभर के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है…आज शाम चार बजे पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे…वह नमो ऐप के माध्यम से देशभर के 734 बीजेपी जिलाध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे…इस दौरान पीएम मोदी पांच लोक सभा क्षेत्रों के हजारों बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे…

बीजेपी मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी नई दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली, उत्तर मध्य मुंबई, हमीरपुर और छपरा  के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे…नई दिल्ली और उत्तरी-पूर्वी दिल्ली से क्रमशः मीनाक्षी लेखी और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष तथा भोजपुरी फिल्म स्टार मनोज तिवारी सांसद हैं. जबकि उत्तरी मध्य मुंबई से बीजेपी युवा मोर्चा की अध्यक्ष और प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन सांसद हैं…वहीं, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से बीजेपी के ही अनुराग ठाकुर बिहार की सारण  लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी सांसद हैं…

बातचीत के दौरान पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं के विचार भी सुनेंगे और केंद्र सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं को उनके साथ साझा करेंगे…पीएम मोदी से सीधे संवाद को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में ख़ासा उत्साह है…पूरा कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के 38वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है…हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने अपने ऐप पर एक ‘ऑप-एड’ सेक्शन शुरू किया है…जिससे कि, टॉप पॉलिसी मेकर्स और विश्लेषक इसमें लेख लिख सकें…वर्तमान घटनाओं पर फीडबैक पाने के लिए नरेंद्र मोदी ऐप में ‘रिफ्लेक्शंस’ नाम का सेक्शन जोड़ा गया है…अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ और ‘माईगव’ ऐप के लिए पीएम  पहले भी सुझाव और विचार देते रहे हैं…

देश के बदले सियासी हालात ने बीजेपी नेताओं को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है…एक तरफ बीजेपी स्थापना दिवस पर खुशी मना रही है…वहीं इसके नेताओं के चेहरों पर  सियासी शिकस्त के शिकन भी है…पिछली बार पार्टी का स्थापना दिवस नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए खास था…क्योंकि, तब यूपी में बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी…तब, पार्टी दफ्तर में अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई थी…लेकिन हालिया उपचुनावों में बीजेपी की हार से पार्टी चिंतित है…कर्नाटक, राजस्थान में उसे कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है…राजस्थान में राजे सरकार के जाने की भविष्यवाणियां जारी हैं…ऐसे में पीएम मोदी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का कौन सा मंत्र देते हैं…इसके लिए शाम चार बजे का इंतजार रहेगा…

—कुमार मयंक एपीएन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here